छ ग कब्बड्डी प्रीमियर लीग (महिला वर्ग) चैम्पियन ट्राफी का शुभारंभ आज
रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट
रतनपुर के हृदय स्थल हाई स्कूल मैदान में छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग का आयोजन आज (16 फरवरी) को 3 बजे शुभारंभ होगा तीन दिवसीय इस कबड्डी प्रतियोगिता का समापन 18 फरवरी को होगा
आज दोपहर 2:00 बजे महामाया धर्मशाला से सभी छह टीम के खिलाड़ी उनके कोच और मैनेजर सभी एक रैली के शक्ल में निकल कर हाई स्कूल मैदान पहुंचेंगे जहां सभी का स्वागत करते हुए स्कूल प्रांगण में प्रवेश कराया जाएगा मैदान में पहुंचने के बाद विधिवत खेल का शुभारंभ किया जाएगा
जिसके लिए आज हाई स्कूल में भव्य शुभारंभ
*मुख्य अतिथि* कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के कर कमलों से एवं *अध्यक्षता* सतीश शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष महामाया मंदिर ट्रस्ट एवं
*विशिष्ट अतिथि* घनश्याम रात्रे, कन्हैया यादव, अरुण शर्मा, गरिमा सिंह ठाकुर तहसीलदार, एचडी रात्रे मुख्य नगर पालिका अधिकारी, महंत दिव्य कांत शर्मा, सुभाष अग्रवाल, नीरज जायसवाल, विजय अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, तीरिथ यादव, बसंत शर्मा, हेमंत यादव इन सभी अतिथियों के मौजूदगी में होगा
इस तरह छ ग कब्बड्डी प्रीमियर लीग महिला वर्ग चैम्पियन ट्राफी के आयोजन की मेजबानी जय महामाया खेल समिति रतनपुर को जिम्मेदारी दिया गया। हम यहां बता दें कि यह एक फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट है जिसमे छ ग प्रदेश से कब्बड्डी खिलाड़ियो का ओपन रूप से ट्रायल लेकर चयन किया जाता है। पुरे प्रदेश भर के खिलाडिय़ों को चयन कर महिला प्रो कब्बड्डी के लिए सिर्फ 6 टीम निर्धारीत करते है । जिसमे प्रीमियर लीग के तहत चयनित टीमों का एक दूसरे से टकराते है। और लीग मैच को कवर करते हुए अंको के आधार पर सेमीफाइनल एवम फाइनल में पहुंचते है। जो भी विजेता टीम होगी उसे प्रथम टीम को 51000 रूपए नकद एवं ट्रॉफी, उपविजेता टीम को द्वितीय पुरस्कार 31000 रूपए नकद एवं ट्रॉफी दिया जाएगा। साथ ही तृतीय पुरस्कार 21000 रूपए नकद एवम ट्रॉफी, चतुर्थ पुरस्कार 15000 रूपए नकद एवम ट्रॉफी, मेन ऑफ द टूर्नामेंट पुरस्कार 7000 रूपए नकद एवम ट्रॉफी, मेन ऑफ मैच पुरस्कार 5000 रूपए नकद एवम ट्रॉफी तथा प्रत्येक मैच में 500 नक़द एवं लेफ्ट कॉर्नर3000रूपए नकद, राइट कार्नर 3000रूपए नकद ,लेफ्ट कव्हर 3000, राइट कव्हर 3000 को पुरस्कृत किया जाएगा।
खेल शुभारंभ की तैयारी को लेकर जय महामाया खेल समिति के सदस्य, मित्र मण्डल गणेश उत्सव समिति के सदस्य एवं कोटा ब्लॉक कब्बड्डी संघ के सदस्य तन मन धन से जुटे हुए हैं