रायपुर वॉच

ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) को स्थापित करने में हुए व्यय की होगी जांच- उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

Share this

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति गठन कर करवाया जाएगा जांच

रायपुर, 15 फरवरी, 2024- उपमुख्यमंत्री  विजय शर्मा ने कहा कि पूरे प्रदेश में नवम्बर, 2023 तक कुल 300 रीपा स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया था और 300 रीपा स्थापित किये गए हैं। वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में 441 करोड़ 75 लाख रुपये बजट में स्वीकृत किया गया। जिसमें राशि 260 करोड़ 1 लाख रूपये का भुगतान किया गया है। 135 करोड़ 3 लाख रुपये का भुगतान किया जाना शेष है। उप मुख्यमंत्री  विजय शर्मा ने विधानसभा में कहा कि
मैंने खुद भी कई रीपा केंद्रों का निरीक्षण किया है। जो अपेक्षाएं उन केंद्रों की थीं, वह पूरी नहीं हुई।
उपमुख्यमंत्री  विजय शर्मा ने विधानसभा में कहा कि ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) को स्थापित करने में हुए व्यय की जांच मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति का गठन करके जांच कराएंगे।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज विधानसभा में ग्रामीण ओद्योगिक पार्क स्थापित करने मे हुए व्यय व्यय में अनियमितता के संबंध में प्रश्नकाल में जवाब देने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उक्त बातें कही।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *