नई दिल्ली। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू एक बार फिर सुर्खियों में हैं। पिछले साल दिसंबर में आयकर विभाग ने धीरज साहू के घर और विभिन्न ठिकानों से 350 करोड़ रुपये नकद जब्त किए थे। अब यह बात सामने आई है कि धीरज साहू ने पिछले साल के रिटर्न को सही करके 150 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया है।
व्यवसायी और राजनेता धीरज साहू ने अब तर्क दिया है कि जब्त की गई कुछ नकदी चालू वित्तीय वर्ष में किए गए व्यवसाय से संबंधित है, जिसका रिटर्न अगले वित्तीय वर्ष में ही देय है। सूत्रों ने बताया कि बाकी 50 करोड़ की रकम के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। इस पर आयकर विभाग जुर्माना और टैक्स लगाएगा।