बसंत पंचमी के पावन अवसर पर अपेक्स इंटरनेशनल स्कूल पाली में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
कोरबा पाली /बसंत पंचमी के पावन अवसर पर अपेक्स इंटरनेशनल स्कूल पाली में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।सर्व प्रथम मां सरस्वती जी की शैल्य चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए।विद्यार्थियों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल के नर्सरी के बच्चो से लेकर क्लास 8 तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
नन्हे मुन्ने बच्चो के द्वारा शंकर जी,हनुमान जी, काली मैया, कृष्ण जी, सीता मैया, सिगनल संकेत,शकुंतला, झांसी की रानी, आदि आकर्षक वेश भूषा पहन सभी का मन मोह लिया ।प्रतियोगिता का संचालन गणेश जायसवाल की देखरेख में किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने सुंदर फैंसी ड्रेस की प्रस्तुति दी। एवं स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की गई । नाटक कमेटी भी बच्चो के द्वारा किया गया।मंच संचालन मुस्कान भवनानी, ने किया। इस प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में 20 व सीनियर वर्ग में30 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। जिसमें नर्सरी क्लास प्रथम. सानवी जायसवाल, मीरा राज, राध्या डिक्सेना
द्वितीय आराध्या सिंह, निमिषा
केजी-1प्रथम मिश्का अग्रवाल, अयांश अग्रवाल द्वितीय श्रेयांश भवनानी अंशिका जायसवाल
तृतीय प्रिशा दुबे केजी-2 प्रथम वीर सिंह द्वितीय आराव सिंह तृतीय मरुशिका कश्यप
कक्षा 3 4 से प्रतिभा खोज
प्रथम अदिति , रोशनी द्वितीय सुशांत तृतीय वांसिका ,हिमान्या
कक्षा 5 वी -8 वी प्रतिभा खोज
प्रथम खुर्शीद अहमद द्वितीय आदेश,तारून खुर्सिद तृतीय काव्या डिक्सेना स्थान पर रहे। इस अवसर पर स्कूल के संचालक गणेश जायसवाल ने विद्यार्थियों को इस प्रकार की प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यालय स्तर पर बच्चों के चहुंमुखी विकास व विद्यार्थी के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को उभारने में बहुत जरूरी है। इस दौरान स्कूल स्टाफअमन पांडे , श्वेता मिश्रा, अलका जायसवाल, वैशाली मिश्रा, दीप्ति खैरवार, सुभम पाण्डे, पंकज राज,मंजू शुक्ला,मुस्कान भवनानी,संगीता डडसेना,नागमणि,कुसुम ,करुणा वैष्णव,शकुंतला,ऊषा,सुमित्रा ,शैलेंद्र, मौजूद रहे।