कोण्डागांव: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा, अटल सदन में हुई विधानसभा स्तरीय कोर कमेटी की बैठक …
राजीव गुप्ता, ब्यूरो चीफ ।
दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच, कोण्डागांव। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विधानसभा प्रभारी संजय पांडे व सह प्रभारी बृजमोहन देवांगन ने जिला मुख्यालय कोण्डागांव के अटल सदन में मंगलवार भाजपा कोर कमेटी सदस्यों की बैठक आयोजित कर सदस्यों को चुनाव में काम आने वाले टिप्स से अवगत कराया। बैठक के दौरान विधानसभा सभा प्रभारी ने कोर कमेटी के सभी सदस्यों को केन्द्र सरकार की 175 योजनाओं के बारे में अवगत कराया और कहा कि इस बार कोण्डागांव विधानसभा चुनाव में आजादी के बाद से जिन पोलिंग केन्द्रों में भाजपा को लीड नहीं मिला था। उन पोलिंग केंद्रों में इस बार के विधानसभा चुनाव मे लिड मिला है जिसके कारण विधानसभा चुनाव में भाजपा को भारी मतो से विजय प्राप्त हुआ है।विधानसभा चुनाव की तरह आप सभी को लोक सभा चुनाव में भी क्षमता के साथ लक्ष्य प्राप्ति के लिऐ कार्य करना है। आप लोंगो की मेहनत से भारत एक दिन शसक्त व समबृद्ध शाली राष्ट्र अवश्य बनेगा। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष दिपेश अरोरा ने भी कोर कमेटी के साथ चुनावी रण नीति पर चर्चा कर खाका तैयार कर नियमित रूप से केंद्र व राज्य सरकार के योजनाओं को आम जनता तक पहुँचाने के लिए कार्य करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर भाजपा जिलाउपाध्यक्ष बालकुंवर प्रधान, प्रदेश कार्य समिति सदस्य मनोज जैन, प्रेम सिंह नाग, चंदन साहू ,अंकुश जैन, जितेन्द्र सुराना, मंडल अध्यक्ष जैनेंद्र ठाकूर, संतोष पात्रे, मंगतू नेताम, मीनू कोर्राम सहित सभी कोर कमेटी प्रभारी ,सहप्रभारी व सदस्य उपस्थित रहे।