रतनपुर

माई और मौसी की तर्ज पर हो रहा रोड का निर्माण, ठेकेदार की मनमानी से नगर वासी परेशान

Share this

माई और मौसी की तर्ज पर हो रहा रोड का निर्माण, ठेकेदार की मनमानी से नगर वासी परेशान

रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट

रतनपुर सांधीपारा से लेकर खंडो तक बनने वाली रतनपुर शहर के मेन रोड का बुरा हाल जब से इस रोड का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ है तब से लेकर अभी तक ठेकेदारों की मनमानी की वजह से रतनपुर वासी परेशान हो चुके हैं रोड का काम प्रारंभ होने से पहले तत्कालीन तहसीलदार शिल्पा भगत ने रोड चौरीकारण के नाम से गरीबों के मकान, दुकान और बाउंड्री वॉल ढहा दिए,वही रसूखदार लोगों को मोहलत के नाम पर छूट दे दी जिसका नतीजा यह हुआ कि आज रोड का चौड़ीकरण सही मापदंड के हिसाब से नहीं हो पाया और सीधी और चौड़ी सड़क नहीं बन पा रही है वही नाली का आलम तो ऐसा है की कहां से कैसे जोड़ा जाए इसका भी कोई माफ दंड इनके पास नहीं दिख रहा सड़क में घटिया निर्माण और लेट लतीफी का यह आलम है की राहगीर आए दिन एक्सीडेंट का शिकार हो रहे हैं कल ही एक मोटरसाइकल चालक की एक्सीडेंट से दर्दनाक मौत हो गई

इनके द्वारा चौड़ीकरण के नाम पर हजारों पेड़ की बलि चढ़ा दी गई और पेड़ की लकड़ी भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ गई यही हाल पूरे सड़क के निर्माण का है जहां पर घटिया मटेरियल से रोड का निर्माण किया गया है विगत दिनों हुए बे मौसम बरसात ने तो सड़क निर्माण की पोल ही खोल कर रख दी डामर हुए रोड पर भी गड्ढे और दरारें देखे जा सकते हैं और यही हाल बिजली की पोल लगाने का भी है ट्रांसफार्मर को भी सही जगह शिफ्टिंग नहीं कर पाना किसी भी रसुकदार को फायदा पहुंचाने वाला काम किया जा रहा है जिसके वजह से जो निर्मित निर्माणाधीन सड़क और नाली कितने दिन टिक पाएगी यह सोचनी विषय है ठेकेदार तो अपनी मनमानी से निर्माण करके निकल जाएगा भुगतना तो शहर वासियों को है पर इसकी ओर सुध लेने वाला कोई नहीं है

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *