कोण्डागांव

कोण्डागांव : जिले के 06 परीक्षा केन्द्रों में रविवार को होगी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा … 2282 परीक्षार्थी होंगे शामिल

Share this

कोण्डागांव : जिले के 06 परीक्षा केन्द्रों में रविवार को होगी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा … 2282 परीक्षार्थी होंगे शामिल

राजीव गुप्ता, ब्यूरो चीफ।
दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच, कोण्डागांव। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 आगामी रविवार 11 फरवरी 2024 को दो पाली में पूर्वान्ह 10 बजे से 12 बजे तक और अपरान्ह 3 बजे से शाम 5 बजे तक कोण्डागांव जिले के 06 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी। जिसके सफल निष्पादन हेतु कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर चित्रकांत चार्ली ठाकुर, नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर अंकित चैहान की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला कार्यालय सभा कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सभी केंद्रों हेतु महिला एवं पुरुष सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगाने के साथ 02 उड़नदस्तों का गठन किया गया है। उड़नदस्ते में एसडीएम, तहसीलदार एवं सहायक उपनिरीक्षक शामिल होंगे। बैठक में अपर कलेक्टर द्वारा अधिकारियों परीक्षा केंद्रों में विद्युत व्यवस्था, पेयजल, सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इस परीक्षा में सभी परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ अनिवार्यतः पहचान पत्र की मूल प्रति एवं जिनके प्रवेश पत्र में फोटो स्पष्ट नहीं हैं उन्हे 2 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर आना होगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को लाना वर्जित होगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में 15 मिनट पूर्व आना आवश्यक होगा।
जिले में लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा 06 केन्द्रों में आयोजित की जायेगी। जिसमें केन्द्र क्रमांक 2201 शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोण्डागांव, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 2202 शासकीय बालक हायर सेकंडरी स्कूल कोण्डागांव, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 2203 आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम स्कूल तहसीलपारा कोण्डागांव, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 2204 शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल विकासनगर कोण्डागांव, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 2205 स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल जामकोटपारा कोण्डागांव, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 2206 चांवरा हायर सेकेंडरी स्कूल कोण्डागांव शामिल हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *