भ्रष्टाचार

करोड़ो के एडवांस घोटाले को लेकर निगम में मचा बवाल, अपर आयुक्त ने आवेदक से छीन ली सूचना के अधिकार के तहत दी गई जानकारी

Share this

करोड़ो के एडवांस घोटाले को लेकर निगम में मचा बवाल, अपर आयुक्त ने आवेदक से छीन ली सूचना के अधिकार के तहत दी गई जानकारी

बिलासपुर। नगरीय प्रशासन मंत्री के गृह नगर के नगर निगम के करोड़ो के एडवांस घोटाले ने इससे जुड़े ठेकेदार उनके आकाओं और यहां तक हिस्सेदार अफसरों को भी सांसत में डाल दिया। तभी तो सूचना के अधिकार के तहत जानकारी आवेदक को पावती टिका अपर आयुक्त ने उससे दी गई सूचना अधिकार की जानकारी तक छीन ली।

इधर उपायुक्त आरके पात्रे ने फिर 4 ठेकेदारों को नोटिस जारी कर ठेकेदार और हिस्सेदारों की चिंता बढ़ा दी है। ठेकेदार और उनके आका इस करोड़ो के घोटाले से उबरने अब अपने राजनीतिक आकाओं के पास उपायुक्त का ट्रांसफर कराने गठरी लेकर राजधानी तक दौड़ लगा रहे। उन्हें डर है कि फर्जी एडवांस कांड के बाद यदि फर्जी 450 श्रमिको के सालों से चल रहे फर्जी भुगतान का मामला सामने आया तो फिर उन्हें सलाखों के पीछे जाने से कोई नही बचा सकता।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *