ब्रेकिंग न्यूज़
बिलासपुर जंक्शन में खड़ी छत्तीसगढ़ की इकोनामी कोच में लगी आग
रेल कर्मचारियों की सक्रियता से टला बड़ा हादसा
कमलेश लव्हात्रे ब्यूरो चीफ
बिलासपुर। डिपो से निकलकर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस जिसका निर्धारित समय बिलासपुर स्टेशन से प्रातः 7:30 बजे छुटने का है स्टेशन के लिए रवाना हुई प्लेटफार्म नंबर 2 में खड़ी होने के बाद अचानक उसके डब्बे में धुआ निकलते देखा रेल कर्मचारियों ने अपर तरफी का माहौल के बीच आग में काबू पाया ।
आपको बताते चली की सुबह 6:00 बजे कि यह घटना है सुबह के वक्त होने के कारण स्टेशन में यात्रियों का जमवाड़ा नहीं था इसके कारण कोई बड़ी घटना नहीं घटी रेल कर्मचारियों की सक्रियता से बड़ा हादसा होते-होते बचा डिपो से निकलकर स्टेशन में पहुंचने के बाद आग लगने का कारण अज्ञात है इसके जांच के बाद ही इसका कारण का पता लगेगा, बिलासपुर जंक्शन में प्लेटफार्म के बीच पैसेंजर ट्रेन में आग लगना यह कहीं ना कहीं ? भी खड़ा करता है।