राजस्व समस्या निवारण के लिए 1 से 15 फरवरी तक बिटकुला में शिविर आयोजित
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। राजस्व पखवाड़े के तहत 1 से 15 फरवरी तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी दौरान शिविर का आयोजन मंगलवार को ग्राम पंचायत बिटकुला में भी किया गया। जिसका निरीक्षण करने जिलाधीश अवनीश शरण, मस्तुरी एसडीएम अमित सिन्हा व तहसीलदार सीपत डॉ. सिद्धि गवेल पहुंचे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विभिन्न दस्तावेजों से संबंधित अपने काम पूरा कराने लोग पहुंचे। शिविरों में बी 1, पठन, अविवादित नामांकन, अविवादित बटवारा, अभिलेख अपडेट, सीमांकन, डायवर्सन जैसे काम कराए जा रहे हैं। बिटकुला में आयोजित शिविर में जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र सहित आधार कार्ड, राशन कार्ड, पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, वन अधिकार अधिमान्यता पत्र, नोनी सुरक्षा, किसान क्रेडिट कार्ड और महतारी वंदन योजना जैसी विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ उठाने के लिए बड़ी संख्या में लोंगो ने आवेदन दिए। शिविर के संबंध में ग्राम बिटकुला के सचिव भूपेंद्र यादव व सरपंच प्रतिनिधि देवेंद्र पाटनवार ने बताया कि राजस्व शिविर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक लगी थी, जिसमें लगभग 2000 हितग्राहियों ने विभिन्न योजनाओं का लाभ पाने व पेंशन, राशनकार्ड और राजस्व से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए ग्रामीणों ने आवेदन दिया हैं, जिसका शीघ्र निराकरण संबंधित अधिकारियों द्वारा किया जाएगा।