
एसपी संतोष सिंह हुए रिलीव कांग्रेस नेता अभय नारायण ने मुलाकात कर शुभकामनाएं दी
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। जिले के पूर्व एसपी संतोष कुमार सिंह सोमवार शाम ही रायपुर के लिए रिलीव हो गए, , बिलासपुर के नए कप्तान रजनेश सिंह 17 फरवरी को ज्वाइन करेंगे। तबतक शासन के निर्देशानुसार आगामी दिनों तक जिले का चार्ज किसी जिम्मेदार अफसर को सौंपा जाएगा। बिलासा गुड़ी में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए संतोष कुमार सिंह ने कहा कि जिले में एक साल का कार्यकाल उनके लिए संतोषप्रद रहा। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों आम जनता और सभी का उन्हें सहयोग मिला है। विधानसभा चुनाव को उन्होंने एक बड़ी चुनौती माना और कहा कि सब के सहयोग से चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। निजात अभियान को बड़ी सफलता बताते हुए उन्होंने इस मुहिम के जरिये ही क्राइम कण्ट्रोल की बात कही। बता दें कि यूपी के गाजीपुर के रहने वाले संतोष कुमार सिंह के पिता एक पत्रकार रहे हैं। संतोष कुमार सिंह को अमेरिका में पुलिसिंग के लिए आईएसीपी पुरस्कार भी मिल चुका है। उन्होंने कहा कि वे रायपुर में भी इस मुहिम की शुरुआत करेंगे। साथ ही पत्रकारों से अपील करते हुए कहा मेरे जाने के बाद भी आप सभी मेरे इस मुहिम को बरकरार रखना। इधर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता पूर्व उपाध्यक्ष अरपा विकास प्राधिकरण अभय नारायण राय ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी उज्जवल भविष्य की कामना की बिलासपुर पुलिस अधीक्षक के रूप में उनके कार्यकाल के लिए भी आभार जताया। विशेष कर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे निजात अभियान को लेकर बिलासपुर की जनता हमेशा आपको याद करेगी और हम कोशिश। करेंगे कि आपके जाने के बाद भी यह अभियान बिलासपुर पुलिस चलाती रहे। और हम सब उसके सहयोगी रहे।
