छत्तीसगढ़ में ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए अब नॉइस मीटर का इस्तेमाल किया जाएगा
बिलासपुर। अत्यधिक तेज आवाज वाले डीजे के इस्तेमाल पर लगाम लगाने के लिए अब नाइस मीटर का उपयोग किया जाएगा।इसके जरिए डीजे और तेज आवाज में बजने वाले उपकरणों की जांच की जाएगी। हाईकोर्ट की सख्ती के बाद सरकार द्वारा यह कदम उठाया गया है। अभी वर्तमान में 60 डेसिबल से ज्यादा की ध्वनि पर रोक है। ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए सभी जिलों के थानों को नॉइस मीटर दिए जा रहे हैं। इस नाइस साउंड की पुलिस जांच कर सकेगी और नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।