वीरेन्द्र साहू तिल्दा नेवरा:- तिल्दा नेवरा ब्लॉक के ग्राम तुलसी पंचायत में 11 फरवरी को मड़ई मेला का आयोजन किया गया है।जिसके लिए केबिनेट मंत्री को आमंत्रित करते तुलसी पंचायत के सरपंच, पंच और साथीगण और रात्रि में राजनांदगांव की प्रस्तुति धरोहर कार्यक्रम रखी गई हैं।उक्त जानकारी तुलसी के लोक प्रिय युवा मनोज यदु ने दी हैं।
तुलसी में मड़ई मेला 11 को
