बिलासपुर वॉच

भू माफियाओं को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जायेगा :टंक राम वर्मा

Share this

भू माफियाओं को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जायेगा :टंक राम वर्मा

– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर।अभी हमने एक महीने पहले ही कार्यभार संभाला है। सरकारी जमीन उठाने बैठाने वालों को नहीं छोड़ा जाएगा। अवैध कालोनीनाइजरों पर कार्रवाई करेंगे। लिंगियाडीह स्थित सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले भूमाफिया को भी नही छोड़ेंगे। उक्त वक्तव्य देते हुए प्रदेश के राजस्व एवं खेल कूद मंत्री टंकराम वर्मा ने नगर प्रवास के दौरान कही। श्री वर्मा ने बताया कि हमने जमीन संबधित विवादों के निराकरण को लेकर तीन स्तरीय कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया है। सचिव को स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी भी भूमाफिया को किसी भी सूरत में नहीं छोड़ा जाएगा।एक दिनी प्रवास पर प्रदेश के राजस्व एवं खेलकूद मंत्री टंकराम वर्मा नगर पहुंचे। इस दौरान उन्होने पत्रकारों से संवाद किया। सवाल जवाब के दौरान सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात कही।इस समय जिले में जमीन के अवैध व्यापार और कालोनी निर्माण पर प्रति महीने करीब दस हजार करोड़ का अवैध कारोबार चल रहा है। जमीन माफिया किसी की नहीं सुन रहे हैं। सवाल पर राजस्व मंत्री टंकराम ने कहा कि कार्यभार संभालने के बाद हमने पहली ही बैठक में विशेष सचिव को विशेष निर्देश दिया है। स्पष्ट कर दिया गया है कि अवैध प्लाटिंग, भूमाफिया, दलालों पर कठोर कार्रवाई का आदेश दिया है। हमने यह भी निर्देश दिया है कि ऐसे लोगों की रजिस्ट्री रद्द किया जाए। नामामंतरण पर भी रोक लगाने का निर्देश दिया है। कब्जा हटाने को कहा है जरूरत पड़ने पर बुलडोजर चलाने को भी कहा है। लिंगियाडीह स्थित ईडन कोर्ट के बगल से सरकारी जमीन पर निजी जमीन को बैठाया गया है। अब भूमाफिया जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। खसरे का नम्बर 15/139 है। क्या जमीन कब्जा करने वाले रसूखदारों पर कार्रवाई होगी।के‌ सवाल पर टंकराम ने कहा कि इसकी जानकारी लेंगे। समीक्षा करेंगे। गलत होगा तो कार्रवाई भी करेंगे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *