रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय बजट सत्र में शामिल होने विधानसभा पहुंचे है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह की अध्यक्षता में यहां विधानसभा के समिति कक्ष में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय,नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत, उपमुख्यमंत्री द्वय अरुण साव और विजय शर्मा सहित समिति के सदस्य उपस्थित हैं। बता दें कि बजट सत्र का समापन 1 मार्च को होगा। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने रायपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कल यह जानकारी दी।
छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Assembly) का द्वितीय सत्र (Budget Session) आज से शुरू हो चूका है. जो 1 मार्च तक चलेगा. इस सत्र में कुल 20 बैठकें होंगी. पहले दिन की कार्यवाही सुबह 11:05 बजे राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन (Biswabhusan Harichandan) के अभिभाषण से शुरू हुई. इसके बाद विधानसभा सदस्य राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापित करेंगे. पहले दिन मंत्रियों का परिचय भी होगा.