महानदी से रेत का अवैध उत्खनन बेखौफ जारी
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की लाइफ लाइन महानदी में रेत माफियों कीश्र नजर गड़ी हुई है! यही वजह यही की जांजगीर चांपा जिले के शिवरीनारायण के भोगहा पारा घाट और तनौद घाट में महानदी के सीने को छलनी कर रेत माफिया बड़ी बड़ी मशीनों के जरिये रेत का अवैध उत्खनन धडल्ले से कर रहें है!
हाईकोर्ट के निर्देश को राज्य सरकार नही करा पा रहा है पालन!
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के निर्देश के बाद भी प्रदेश में रेत व अन्य खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भण्डारण का खेल धड़ल्ले से जारी है! खनिज माफिया अधिकारियों से सांठगांठ कर घाटों से रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन कर रहें है! जबकि हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को तत्काल प्रदेश के प्रत्येक जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण करने के लिए कड़ाई से कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे!
छत्तीसगढ़ खनिज साधन के सचिव के पात्र को हल्के से ले रहा जिलाप्रशासन
हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए छत्तीसगढ़ खनिज साधन विभाग के सचिव पी दयानंद ने प्रदेश के प्रत्येक जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन / परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण करने हेतु प्रदेश के प्रत्येक जिलों में खनिजों के अवैध उत्खनन / परिवहन के संवेदनशील क्षेत्रों का चिन्हांकन कर क्लस्टर बनाये जाने और उस पर नियंत्रण एवं सक्षम कार्यवाही किये जाने लिए जिला स्तर पर राजस्व/पुलिस/खनिज विभाग के अधिकारियों की संयुक्त समिति गठित कर क्लस्टरवार खनिजों के अवैध उत्खनन / परिवहन पर नियंत्रण की जिम्मेदारी सुनिश्चित कर मॉनिटरिंग के लिए ड्यूटी लगा कर निर्देश का कड़ाई से पालन करने पत्र जारी किया था! और दोषियों के विरूद्ध ठोस कार्यवाही के निर्देश दिए थे… लेकिन उसके बाद भी प्रदेश में अवैध खनिज उत्खनन का काम धड़ल्ले से जारी है….।