अपेक्स इंटरनेशनल स्कूल पाली के बच्चों ने किया शैक्षणिक भ्रमण
कोरबा पाली / सुरेंद्र सिंह ठाकुर| नगर पंचायत पाली स्थित अपेक्स इंटरनेशनल स्कूल द्वारा के जी से क्लास 2 के बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण में रतनपुर के गज किला,महामाया मंदिर ,गिरजावन आदि ले जाया गया। भ्रमण में हमारी संस्कृति- हमारी धरोहर थी, जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को हमारी ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक स्मारक की जानकारी प्रत्यक्ष रूप से देने एवं उनके द्वारा प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेना था. टीचर्स द्वारा बच्चों को विभिन्न प्रकार के गेम, स्पोर्ट्स, योगा, मैडिटेशन, डांस आदि गतिविधियां कराई गई, जिसमे सभी बच्चे मंत्रमुग्ध थे. इस दौरान बच्चों ने खाने-पीने की चीज़ों का आनंद भी उठाया। अपेक्स इंटरनेशनल स्कूल पाली के संचालक गणेश जायसवाल जी ने कहा कि,इस प्रकार के भ्रमण से बच्चों के मानसिक विकास को बढ़ावा मिलता हैं, पढ़ाई में उनके रुचि का भी विकास होता हैं। एवं इससे छात्रों में जिज्ञासा और आत्मविश्वास को बढ़ावा मिलता हैं।इस शैक्षणिक भ्रमण को आनंदमय बनाने के लिए हमारे टीचर्स श्वेता मिश्रा, मुस्कान भवनानी, अलका जैसवाल ,करुणा,कुसुम,दीप्ति खैरवार, नागमणी, साथ ही बच्चों के सहयोगी प्रभा,सुमित्रा, का विशेष सहयोग रहा, इन्होंने बच्चों को विभिन्न गतिविधि कराया, और साथ ही साथ उनकी सुरक्षा का भी ध्यान रखा।