
कांग्रेस पार्टी की नीतियों से आघात प्रदेश कार्यकारी सदस्य ने दिया त्यागपत्र
बिलासपुर। कोरबा के युवा नेता प्रशांत मिश्रा ने युवा कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया , उन्होंने युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा को डिजिटल प्लेटफॉर्म के द्वारा अपना इस्तीफा भेज दिया है। अपने इस्तीफा में उन्होंने कहा कि “मैं पार्टी के कई नीतियों से अघात हूं, पार्टी के लिए हमेशा से ही मैंने बहुत ही निस्वार्थ भाव से कार्य किया है लेकिन बावजूत इसके पार्टी में मेरी कार्य की सराहना करना तो दूर की बात है बल्कि मेरी बातों पर ध्यान न देकर मुझे निराश किया है, पार्टी में ऐसे भी लोग हैं जो सक्रिय भी नहीं रहते ऐसे लोगों को बड़े बड़े पद पर रखा जा रहा है इन सबसे मेरा मन अघात हुआ है इसलिए मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देना चाहता हूं अतः मुझे समस्त पद- दायित्व से मुक्त करने का कष्ट करें। ”
हालांकि अभी तक प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने इस्तीफा मंजूर नहीं किया है लेकिन युवा नेता प्रशांत मिश्रा ने अपना मत स्पष्ट कर दिया है कि वह दोबारा कांग्रेस पार्टी के सदस्य के रूप में काम नहीं करेंगे।
