डीएवी स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। विज्ञान कला और संस्कृति का बेजोड़ संगम डीएवी पब्लिक स्कूल वसंत विहार के प्रांगण में मंगलवार को प्रदर्शनी का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि एएसपी राजेंद्र कुमार जायसवाल ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्राचार्य के. पार्थीपेन ने पुष्प गुच्छ भेंटकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।इस अवसर पर बच्चों ने भिन्न- भिन्न प्रकार के अनेक विषयों में माडल बनाकर अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत किए। विशेष रूप से रफीक अब्दुल्ला खान की सौर ऊर्जा से संबंधित प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान विज्ञान, कला, साहित्य और सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में या फिर सांस्कृतिक परिप्रेक्ष्य में स्कूल के विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक माडल बनाकर लोगों का मन मोह लिया। इस प्रदर्शनी में 500 से अधिक बच्चों ने सहभागिता निभाई जो प्रशंसनीय रही। अत्यधिक संख्या में उपस्थित अभिभावकों ने मुक्त कंठ से इस आयोजन की सराहना की। मुख्य अतिथि राजेंद्र जायसवाल ने बच्चों की कलात्मक सोच और उनके गतिविधि की प्रशंसा की। इसके साथ ही उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों के अंदर एक से बढ़कर एक प्रतिभा छिपी होती हैं। निश्चित रूप से इस तरह के आयोजन से बच्चों का सर्वांगीण विकास होने के साथ- साथ प्रतिभा को मंच भी मिलता है।छात्रों ने राम मंदिर का माडल बनाकर प्रस्तुत किए जिसे डीएवी स्कूल ने समय-समय पर बखूबी निभाया है। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य के पार्थीपेन ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया और बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर स्कूल ईचार्ज प्रांतिका, एवं प्राध्यापकग अस्पिंदर कौर, अरुणा, प्रमोद तिवारी, लता महतो, रमेश सर आदि उपस्थित थे