विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते औचक निरीक्षण करने पहुंची एकलव्य आवासीय विद्यालय प्रतापपुर।
शहादत हुसैन प्रतापपुर:-एक दिन पहले सूरजपुर जिला के विकासखंड प्रतापपुर के एकलव्य आवासीय विद्यालय के लगभग 200 से अधिक छात्र एवं छात्राओं ने छात्रावास अधीक्षक को हटाने की मांग को लेकर छाात्रवास से लगभग 500 मीटर की दूरी पर स्थित जनपद पंचायत कार्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने सड़क पर करीब 4 घंटे से रोड के बीच में बैठकर चक्का जाम किया था ।
पीएफ क्यू
छात्र-छात्राएं हॉस्टल के अधीक्षक एवं प्राचार्य को हटाने की मांग पर अड़े रहे सूरजपुर कलेक्टर को मौके पर बार-बार बुलाने की मांग कर रहे करते रहे ताकि अपने समस्याओं को अवगत कराते हुए तत्काल सख्त कार्रवाई करने सहित सस्पेंड करने की मांग की ।
एकलव्य आवासीय विद्यालय के बच्चे जमकर नारेबाजी करते हुए शासन प्रशासन के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए आरोप लगाया कि बार-बार अधिकारियों की शिकायत के बाद भी आज तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई ,जिसके कारण हॉस्टल अधीक्षक एवं प्राचार्य की मनमानी शिकायत करने पर मारपीट करना आम हो गया था , जिससे हॉस्टल के सभी आक्रोशित छात्राओं ने आज सड़क पर चक्का जाम कर दिया था, चक्का जाम में मुख सड़क पर मार्ग के दोनों और लंबे वाहनों की लाइन लग गई थी, उनके समर्थन में सैकड़ो लोग आ गए थे, और बच्चे शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे थे । किसी भी अधिकारी का बात नहीं सुन रहे थे ,
बी इ ओ मुन्नू सिंह धुर्वे ने बच्चों को काफी समझाइए फिर भी बच्चे करने का नाम नहीं ले रहे थे अंततःएस डी एम दीपिका नेताम व तहसीलदार पुष्पराज पात्रे ने मौके पर पहुंच कर छात्रों को आश्वासन दिया कि आपके सारे बयान दर्ज किए जाएंगे और जो भी गुनहगार होगा उसके ऊपर कारवाई की जाएगी ।
और अंत में सुरजपुर कलेक्टर से एस डी एम दिपिका नेताम ने बच्चों को बात कराया कलेक्टर ने और कलेक्टर ने बच्चों को आश्वासन दिया की गुनहगारों के ऊपर कारवाई की जाएगी।उसके बाद बच्चे मानते हुए वापस हॉस्टल पहुंचे ।
और हॉस्टल में एसडीएम दीपिका नेताम ने बच्चों से बारी बारी से बयान दर्ज किया और कहा कि मामला काफी गम्भीर है इसलिए करीब 10 बच्चों को कलेक्टर साहब से सूरजपुर ले जाकर के मुलाकात कराने की बात की थी।
इसी बीच आज विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने भी औचक निरीक्षण कर बारी बारी से बच्चों की बात सुनी और जानकारी से अवगत हुई ।
और बच्चों को आश्वासन दिया कि जो भी गुनहगार होगा उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी और वर्तमान में जो प्राचार्य हैं उनको समझाइए दी गई कि बच्चों को किसी प्रकार से प्रताड़ित न किया जाए , उनके ऊपर कोई जोर जबरदस्ती या मार पीट ना किया जाए ।
और एकलव्य विद्यालय में भोजन व्यवस्था का भी निरीक्षण किया , बच्चों के खाने को देख भड़कीं सुधार करने की दी समझाइश।
भोजन व्यवस्था के बारे में भी समझाइए दी गई कि बच्चों के खाने को में सुधार हो और आगे से बच्चों को किसी पर की प्रकार की परेशानी ना हो छात्रावास के बच्चों के द्वारा एक ट्यूबवेल की मांग की गई, जिसे विधायक ने तत्काल पूर्ण कराने आदेश दिया की और बच्चों को के उज्जवल भविष्य की कामना की
युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष के नानी जी के तेरहवीं में भी सामिल हुई विधायक।
वही युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रतापपुर के विक्रम नामदेव के नानी जी के 13वीं के कार्यक्रम में भी शामिल हुई विधायक व परिवारजनों से भेंट मुलाकात की और भगवान से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की।
प्रतापपुर के तीन दिन पहले के गुमशुदा बच्चे रिशु के घर जाकर उनके परिवार जनों को अपनी सहानुभूति दी।
प्रशासन को ढूंढ कर लाने पर अपनी ओर से इनाम देने की बात कही।
विधायक सकुंतला पोर्ते ने प्रतापपुर के मामा होटल के संचालक गुमशुदा बच्चे रिशु के पिता अशोक कश्यप के घर जाकर के परिवार जनों को सहानुभूति दी और कहा की इस दुख की घड़ी में मैं उनके साथ खड़ी हूं । और पूरा पुलिस प्रशासन उनके साथ है ,पूरी कोशिश की जा रही है कि बच्चा जल्द से जल्द मिल जाए। हमने पुलिस प्रशासन को युद्ध स्तर से बच्चों को ढूंढने के लिए कहा है। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चे को ढूंढ के लायेंगे तो मैं पुलिस प्रशासन को अपनी ओर से इनाम दूंगी ।