भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है. जहां रोहित स्टील प्लांट के दो ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी है. भोपाल और मंडीदीप में टीम की कार्रवाई जारी है.
बताया जा रहा है कि आयकर विभाग को टैक्स में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी. शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए विभाग की टीम ने आज गुरुवार को भोपाल और मंडीदीप में स्थित रोहित स्टील प्लांट पर दबिश दी. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. टीम दस्तावेज खंगालने में जुटी हुई है.

