केंद्रीय विद्यालय बिलासपुर में ग्रैंड पेरेंट्स डे का हुआ अविस्मरणीय आयोजन
बिलासपुर/यू मुरली राव। केंद्रीय विद्यालय बिलासपुर में दिनांक 31 जनवरी को न्यूनतम साझा कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रैंड पेरेंट्स डे कार्यक्रम का आयोजन पूर्ण हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में पधारे वरिष्ठ अभिभावकों का स्वागत भारत की गौरवशाली परंपरा के अनुरूप तिलक वंदन एवम ग्रीटिंग कार्ड के द्वारा किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य धीरेंद्र कुमार झा ने दीप प्रज्जवलन के साथ किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रारंभ नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सुमधुर स्वागत गीत के साथ किया। तत्पश्चात बच्चों ने दादा-दादी एवम नाना-नानी के सम्मान में मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अगली कड़ी के रूप में कक्षा प्रथम के छात्र धैर्य झा ने अपने दादा-दादी एवम नाना-नानी के साथ बिताए पल की मधुर स्मृतियों की प्रस्तुति शानदार तरीके से दी। इसके बाद प्रेरणादायक समूह गीत की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर कक्षा तृतीय के छात्र देवांशु सिदार कक्षा ने कविता पठन की बेहतरीन प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में कक्षा प्रथम के विद्यार्थी अनय शर्मा एवं सर्वेश्वरी सोनी दादा-दादी के वेषभूषा में सज-धज कर प्रस्तुत हुए।इस अवसर पर वरिष्ठ अभिभावकों ने अपने अनुभव साझा किए। अपने संबोधन में प्राचार्य धीरेंद्र कुमार झा ने कहा कि दादा-दादी, नाना-नानी को अपने नवनिहालों के विद्यालय में जाकर उन्हें देखने का अवसर बहुत ही कम मिल पाता है परंतु केंद्रीय विद्यालय संगठन के प्रत्येक विद्यालय में यह आयोजन प्रति वर्ष किया जाता है। इस अवसर उन्होंने अपने दादा दादी के साथ गुजारे वक्त की मधुर स्मृतियों को साझा किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती पी वी एस लक्ष्मी ने किया।
कार्यक्रम में पधारे दादी एवम नानी के मनोरंजन व उत्साहवर्धन हेतु म्यूजिकल चेयर रेस का आयोजन किया गया एवम विजेताओं को पुरस्कार प्राचार्य महोदय के करकमलों द्वारा प्रदत्त किया गया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य महोदय का कुशल मार्गदर्शन रहा तथा प्रधान पाठक तरुण पटेल अध्यापक एवं अन्य समस्त प्राथमिक शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।