वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन पहुंचे महामाया दर्शन को, सेन समाज रतनपुर के लोगों ने किया भव्य स्वागत
रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट
रतनपुर सेन समाज के साथ-साथ आसपास के सेन समाज के लोगों ने अपने समाज के इकलौते विधायक रिकेश सेन का प्रथम रतनपुर आगमन पर आतिसी स्वागत किया समाज के लोगों ने भारी संख्या में महामाया चौक पर डीजे, पटाखे के साथ विधायक का फूल माला से आत्मीय स्वागत किया
वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन अपने काफिले के साथ महामाया मंदिर पहुंचे जहां पर पहले से मौजूद समाज के लोगों ने और भारतीय जनता पार्टी रतनपुर के पदाधिकारी ने उनका स्वागत किया तत्पश्चात विधायक ने महामाया मंदिर के दर्शन किए और उन्होंने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं समाज हित में हमेशा कार्य करूंगा और समाज के हित के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा
उन्होंने कहा कि समाज के युवाओं में खासा उत्साह है और समाज एक नई दिशा की ओर बढ़ रहा है पहले कई राजनीतिक दल नाई समाज को मौका नहीं देते थे लेकिन अब 41000 वोटो से मैं जीत कर विधायक बना हु जिससे कई पार्टी के लोगों की भी आंखें खुली गई है और अब सेन समाज को भी अन्य राजनीति दलो में मौका मिलेगा युवाओं को आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलेगी और समाज उन्नति करेगा आज मैंने महामाया का दर्शन कर समाज और प्रदेश की खुशहाली की कामना की है और माता रानी का आशीर्वाद लिया है मुझ पर माता रानी का आशीर्वाद हमेशा से बना रहा है और बना रहे रहेगा मैं पहले अकेले आता था आज मैं काफिले के साथ आया हूं और रायपुर से लेकर रतनपुर तक समाज के लोगों ने मेरा जो अद्भुत स्वागत किया है मैं समाज के सभी लोगों को हृदय से धन्यवाद देता हूं स्वागत करने वालों में रतनपुर सेन समाज के मुख्य रूप से पूर्व पार्षद राजू श्रीवास, शरद श्रीवास, किशन श्रीवास, चंद्रेश श्रीवास, सुनील श्रीवास, सिल्लू श्रीवास, गोलू श्रीवास, उमेश श्रीवास, पप्पू श्रीवास, पुन्नी श्रीवास, अनिल श्रीवास, जितेंद्र, संतोष श्रीवास इत्यादि सेन समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे