रतनपुर पुलिस की बर्बरता के खिलाफ, व्यापारी संघ का बैठक
रतनपुर/ वासित अली। आज रतनपुर के प्रतिष्ठित नागरिक व व्यापारियों के द्वारा बैठक की गई इस बैठक में कथित रूप से व्यापारी के ऊपर पुलिस के द्वारा की गई ज़यादिति को लेकर चर्चा की गई बताया गया कि विगत दिनों बहादुर पान सेंटर के संचालक बहादुर साहू को रात्रि कालीन गस्त करते हुए रतनपुर पुलिस के द्वारा पान दुकान से कालर पड़कर निकलने का वीडियो वायरल हुआ जिसे लेकर नगर में चर्चा का बाजार गर्म था लोग सोचने पर मजबूर हो गए कि आखिर ऐसी क्या बात थी? जिस पर पुलिस ने इस तरह का ना गवार हरकत किया है जिस पर रतनपुर के व्यापारीयों में खासी नाराजगी देखी गई इन्हीं बातों को लेकर आज व्यापारी संघ के द्वारा बैठक की गई जिसमें उस पुलिस वाले को यहां से हटाए जाने के लिए एसपी और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने की बात सामने आई है अब देखने वाली बात यह होगी कि इस पर कार्यवाही कब तक होती है जिससे शांति प्रिय नगरी रतनपुर में अशांति का माहौल बनाने वाले के ऊपर कार्यवाही होती है या नहीं? आने वाला समय ही बताएगा
इस बैठक में मुख्य रूप से घनश्याम रात्रे,किशोर महावर, कन्हैया यादव, बालकृष्ण मिश्रा,बलदाऊ सोनी, संतोष तिवारी, अनिल यादव, किरण इत्यादि व्यापारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे