बिलासपुर

देवी देवताओं के खिलाफ लोगों को शपथ दिलाने वाला हेड मास्टर भेजा गया जेल

Share this

देवी देवताओं के खिलाफ लोगों को शपथ दिलाने वाला हेड मास्टर भेजा गया जेल

– सुरेश सिंह बैस

बिलासपुर।अपनी सनक के चलते लोगों को इकट्ठा कर उन्हें हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ और धार्मिक भावना भड़काने के आरोपी शासकीय प्राथमिक शाला भरारी में पदस्थ हेड मास्टर रतन लाल सरोवर को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया। रविवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने रतनपुर थाने में ज्ञापन सौंप कर आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी। असल में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोगों का गुस्सा उभरने लगा है।गत 22 जनवरी को जब देश भर में भगवान श्री राम की पूजा अर्चना जारी थी, उस दौरान यह सरकारी हेड मास्टर रतनलाल सरोवर बच्चों और कुछ युवकों को चौक में इकट्ठा कर अचानक उन्हें शपथ दिलाने लगा कि वे ब्रह्मा विष्णु और महेश को ईश्वर नहीं मानेंगे और उनकी पूजा नहीं करेंगे। बच्चों को यह शपथ भी दिलाई गई कि हिंदू धर्म के किसी भी देवी देवताओं को आज के बाद नहीं पूजेंगे।
बताया जा रहा है कि इस तरह की बेहूदा हरकत यह हेड मास्टर पहले भी कर चुका है। जिस व्यक्ति पर बच्चों का भविष्य गढ़ने की जिम्मेदारी है वह धार्मिक दुर्भावना पालकर लगातार हिंदू धर्म के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहा है। समझा जा सकता है कि उसके दिमाग में हिंदू धर्म को लेकर कितना जहर भरा हुआ है। और यह सब बाबासाहेब के वचनों की आड़ में कर रहा है। बार-बार चेतावनियों के बाद भी वह नहीं मान रहा। स्वयं को बुद्धिस्ट बताने वाला यह व्यक्ति घोर हिंदू विरोधी है, जिसके द्वारा बार-बार हिंदू धर्म को निशाना बनाए जाने के खिलाफ हिंदू संगठनों ने कड़ा रूख अपनाया। जिसके बाद मोहतराई निवासी 60 वर्षीय रतनलाल सरोवर को रतनपुर पुलिस ने धारा 153 क और 295 क के तहत गिरफ्तार कर लिया। जिस शुभ अवसर पर पूरा देश भगवान श्री राम की पूजा अर्चना कर रहा था, उस वक्त यह कुबुद्धि गांव में व्यक्तियों को इकट्ठा कर हिंदू देवी देवताओं की पूजा न करने की शपथ दिला रहा था। इससे पूरे क्षेत्र में धार्मिक मनमुटाव फैला। मामले ने तब रंग पकड़ लिया जब उसका वीडियो वायरल हो गया। जरा सोचिए जिस व्यक्ति पर एक स्कूल की जिम्मेदारी है, वह अपनी दुर्भावना के चलते बच्चों का किस तरह से माइंड वाश कर सकता है। खास बात यह है कि ऐसे लोग हमेशा ही केवल सनातन को ही टारगेट करते हैं। क्योंकि उन्हें पता है कि सनातनी कड़ा प्रतिवाद नहीं करेंगे, लेकिन इस बार आरोपी रतनलाल सरोवर के खिलाफ हिंदूवादी संगठनों के कड़े रुख के बाद रतनपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अच्छा भला स्कूल में हेड मास्टर अपनी सनक के चलते आज जेल की हवा खा रहा है। यह उन सभी के लिए एक सबक है जो खुद को कथित रूप से भीम वादी बताकर हिंदू भावनाओं को आहत करने में सीमाओं का अतिक्रमण करते हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *