पेंशनर्स संघ ने मनाया वार्षिक उत्सव
पिथौरा -वार्षिक पेंशनर्स दिवस के अवसर पर एसोसियेशन द्वारा वार्षिक उत्सव का आयोजन लहरौद स्थित संघ के भवन परिसर में आयोजित किया गया।कार्यक्रम में पेन्सनरों का सम्मान भी किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बसना विधायक संपत अग्रवाल के प्रतिनिधि रामचंद अग्रवाल अध्यक्षता संघ के पूर्व प्रांता अध्यक्ष जी पी साहू विशेष अतिथि तहसील अध्यक्ष आर डी साहू. मंडल अध्यक्ष नरेश सिंघल .महामंत्री आशीष शर्मा .युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वप्निल तिवारी.प्रांतीय संरक्षक एस एस पटनायक. बी आर चंद्राकर .वत्स कर .श्री क़ुरैसी .संजय गोयल .सुमित अग्रवाल. भाजपा नेत्री मधुरिमा पांडे ने माँ सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामचंद अग्रवाल ने कहा कि इस परिसर में बैठे सभी पेंसनर्स अलग अलग विधाओ में दक्ष है जिनका लगातार मार्गदर्शन हमको मिलता रहता है निश्चित ही यह छड़ हमारे लिए अविस्मरणीय है कि क्षेत्र भर से आये पेंसनरो के साथ हम समय साझा कर रहे है। कार्यक्रम का स्वागत भाषण तहसील अध्यक्ष आर डी साहू ने देते हुवे विभिन्न निर्माण कार्यों का माँग पत्र मुख्य अतिथि को सौपा कार्यक्रम का मंच संचालन बी आर खटे व रमेश कुमार ठाकुर ने किया एवं आभार प्रदर्शन तुकाराम पटेल ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनोद शंकर साहू.आर एस पांडे.एस एन मिश्रा.आर सी मिश्रा.भोजराज पुरोहित.अलख राम साहू. विश्वनाथ प्रधान. रेखराज सिंह साहू देव पटेल सहित लगभग 400 पेंसनर उपस्थित थे।