चिरिमिरी के डा वैभव जनरल सर्जरी के स्नातकोत्तर में टापर बने
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। चिरिमिरी निवासी, कैनाज़ो इंडिया के (सदस्य, सलाहकार बोर्ड / वैज्ञानिक) डॉ वैभव मिश्रा ,गुजरात के वडोदरा में पढ़कर वहां से उन्होंने जनरल सर्जरी (शल्य तंत्र) में अपना स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम विशिष्टता के साथ पूरा किया और यूनिवर्सिटी के टॉपर बने। यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है जो उन्हें स्वर्ण पदक विजेता बनाया।
बताया गया कि डॉक्टर वैभव ने इंटीग्रेटेड मेडिकल प्रैक्टिस पद्धति के थीम में विभिन्न वैज्ञानिक लेख लिखे हैं व रिसर्च के क्षेत्र में कुछ नये खोज के तलाश में हैं जो मनुष्य के सुगम जीवन के लिए लाभकारी होगे। .चिरिमिरी के लिए यह बड़ी खबर है कि इस शहर के एक शख्स ने विज्ञान के क्षेत्र में सफलता का परचम लहराया। वरिष्ठ कांग्रेस के नेता एवं समाज सेवी डा हमीद उल्ला खान ने कहा कि हम उनके कड़ी मेहनत एवं लगन के साक्षात्कार हैं एवं हम डॉक्टर मिश्रा को भविष्य के प्रयासों के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं।