रायपुर वॉच

आदित्य विद्या मंदिर स्कूल में 75 वें गणतंत्र दिवस एवं वार्षिक उत्सव को बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया

Share this

वीरेन्द्र साहू रिपोर्टर तिल्दा नेवरा:-आदित्य विद्या मंदिर स्कूल में 75 वें गणतंत्र दिवस एवं वार्षिक उत्सव को बड़े धूमधाम के साथ मनाया गयाl इस दौरान स्कूली बच्चों ने कई तरह के सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम पर लोगों को देशभक्ति का संदेश दियाl मौके पर स्कूल संचालक पवन कुमार साहू ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की गणतंत्र दिवस हमें देशभक्ति की भावना व राष्ट्र प्रेम का संदेश देता हैl

स्कूल प्रांगण में गणतंत्र दिवस पर स्कूली बच्चों व पालकों में उत्साह देखा गयाl उपस्थित अतिथि उपसरपंच मुन्नालाल गुप्ता, पूर्वजनपद तुलसीराम गौतम,राजेंद्र साहू, संरक्षक संतोष साहू, सुरेंद्र साहू, कृष्ण वर्मा, दुष्यंत वर्मा एवं सभी अतिथियों के द्वारा स्कूल में झंडा फहराकर बच्चों को देशभक्ति का संदेश दियाl स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों व पालकों ने आगे बढ़कर भाग लियाl राष्ट्रगान के साथ बच्चों ने विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कियाl इस दौरान गांव के सभी वरिष्ठ नागरिक वह आसपास से आए हुए पालकों ने कार्यक्रम की खूब सराहना की साथ ही बच्चों को खूब आशीर्वाद देकर आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दीl

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *