डिप्टी सीएम अरुण साहू बने बिलासपुर में गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के सारथी
बिलासपुर | 26 जनवरी को 75 वां गणतंत्र दिवस जिले में पूरे गरिमामय से मनाया जा रहा है। जिला
मुख्यालय के पुलिस परेड ग्राउंड के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली।
इस अवसर पर संभागायुक्त शिखा राजपूत तिवारी, आईजी अजय यादव, कलेक्टर अवनीश शरण, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह भी मंच पर मौजूद रहे। समारोह में स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिसमें देशभक्ति और छत्तीसगढ़ी लोक नृत्यों पर छात्राओं ने मनमोहक नृत्य कर लोगों का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम में शासकीय विभागों की झांकी निकाली गई। इसमें पुलिस विभाग ने नशे से निजात की थीम पर झांकी निकाली। वहीं वन विभाग, एसईसीएल, एनटीपीसी सीपत, स्वास्थ्य विभाग, क्रेडा, जिला पंचायत, कृषि विभाग, विद्युत मंडल, आदिवासी विकास विभाग, सेंट्रल जेल, शिक्षा विभाग, जिला उद्योग के साथ ही मत्स्य सहित अन्य विभागों की झांकियां शामिल रहीं।मत्स्य विभाग ने प्रभु श्रीराम और निषाद राज ने की मित्रता का संदेश देते हुए जीवंत झांकी निकाली। समारोह में विभिन्न विभागों की योजनाओं के लिए उत्कृष्ट काम करने वाले 90 कर्मचारियों को डिप्टी सीएम अरुण साव ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।