
राम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, पाली हुआ राम मय
रतनपुर- पाली से वासित अली की रिपोर्ट
रतनपुर- पाली**** अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर आज नगर पंचायत पाली के मुख्य मार्गों पर राम भक्तों के द्वारा राम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई इस शोभायात्रा में सोल से निर्मित राम मंदिर की झांकी आकर्षण का केंद्र रहा, वही इस शोभा यात्रा में पंथी नृत्य, रावत नाच, डीजे एवं गाजे बाजे के साथ यह यात्रा शिव मंदिर पाली से निकलकर पाली के हाई स्कूल मैदान पहुंची जहां पर लोगों ने शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया, शोभा यात्रा में राम भक्ति के गीत के साथ लोग झूमते हुए नजर आए,ज़हां जहां से शोभायात्रा निकली वहां लोगों ने फूल की वर्षा करते हुए मिठाइयां माटी इस तरह से पूरा पाली राम के भक्ति में लीन नजर आया
