रायपुर वॉच

दवा परिवार द्वारा भव्य शोभायात्र

Share this

रामअवतार तिवारी {खबर चालीसा }
रायपुर : 495 वर्ष के बाद आए हुए इस मौके पर जब अयोध्या में भगवान राम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हो रही है इस अवसर को मनाने के लिए हमने भी 3 महीने से तैयारी शुरू की है इसके लिए हमारा पूरा मेडिकल परिसर तोरण झंडा बिजली झालर इत्यादि से जगमग हो चुका है हमने पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए कहीं पर भी फ्लेक्स का उपयोग नहीं किया है हर जगह कपड़े का उपयोग हुआ है एवं मेडिकल परिसर के बाहर की दीवार पर वाल ऑफ़ रायपुर में मंदिर की थीम पर विशाल पेंटिंग ललित छत्री, पेंटर द्वारा बनाई गई है जो कि पूरे शहर का आकर्षण का केंद्र है दिन भर वहां पर सेल्फी एवं वीडियो बनाने लोग पहुंच रहे हैं इसके अतिरिक्त पूरे एक दीवाल पर रामायण के विभिन्न प्रसंग का चित्रण किया गया है 15 जनवरी से रोज रात को 8 बजे आतिशबाजी एवं पूजा का आयोजन किया जाता है रोज शाम को पूरे परिसर में हर दुकान के सामने दीपक प्रज्वलित किए जाते हैं 22 तारीख को यादगार बनाने के की बगी , राम दरबार की शानदार झांकी जिसका निर्माण प्रदेश के प्रसिद्ध कलाकार आर एल ठाकुर एवं राज केमे गुंडरदेही द्वारा किया गया है एवं इसमें सभी दवा व्यापारी धोती कुर्ता बंडी साफा विशेष प्रकार का बैच धारण करेंगे एवं दवा व्यापार के हमारे सभी सहयोगी कर्मचारी विशेष वेशभूषा में होंगे इस तरह लगभग 1500 लोग उसे दिन विशेष वेशभूषा में शोभा यात्रा को भव्य बनाएंगे शोभायात्रा में डीजे ढोल नगाड़े आतिशबाजी की विशेष व्यवस्था की गई है 11 बजे शोभायात्रा के समापन के बाद हवन पूजन एवं लगभग 3000 राम भक्तों के भंडारे का आयोजन किया गया हैहम सभी 22 तारीख का उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं एवं उन पलों को यादगार बनाने के लिए हर तरह का प्रयास कर रहे हैं.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *