बे मौसम पानी बरसने पर पत्रकार कॉलोनी में भरा पानी, हो रही समस्या
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। बे मौसम कोई बरसात के कारण पत्रकार कॉलोनी में जगह-जगह पानी भर जाने से रह वासियों को हो रही परेशानी। पत्रकार कालोनी वार्ड 19 कस्तूरबा नगर में महीनो से नाली की सफाई नहीं होने और जतिया तालाब में नाला का पानी भरने के लिए ज्वाली नाला के उद्गम को रोक देने के कारण नाली का गंदा पानी उल्टा बहने लगा और सुबह हुई कुछ देर की बरसात से पत्रकार कालोनी में पानी भर गया। नाला के गंदा पानी को रोक कर जतिया तालाब में डाले जाने के कारण पानी का बहाव रुक गया हैं। और वह उल्टा बह कर पत्रकार कालोनी के घरों में घुस रहा है। चूंकि नाली का गंदा पानी परिजात कालोनी, नेहरूनगर की ओर से आता है और जतिया तालाब के पास ज्वाली नाला में मिलकर आगे बह जाता है, पर कुछ माहों में जतिया तालाब पर नगर निगम द्वारा सौंदर्गीकरण किया जा रहा है। और सुख चुके तालाब में घरों के गंदा पानी को जो ज्वाली नाला के उद्गम में गिरता है, को रोककर तालाब में भराव किया जा रहा है। जिसके कारण नाला का बहाव रुक गया है। और गंदा पानी पत्रकार कालोनी के घरों में घुस रहा है। नगर निगम के उच्चाधिकारियों को पत्रकार कालोनी के पदाधीरियों ने इस समस्या से कई बार अवगत कराया है। पर स्थाई हल अब तक नहीं निकला न ही कोई अधिकारी इस ध्यान ही दिया है। 18 जनवरी को सुबह हुई बारिश से पुनः कालोनी में नाली का गंदा पानी घुसा जो घरों तक चला गया। आज भी इस समस्या से उपायुक्त और स्मार्ट सिटी परियोजना प्रभारी को अवगत करवाया गया है। नालियों की नियमित सफाई नहीं होने के कारण नालियां जाम है। और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, फार्मिंग मशीन तो कभी आता ही नहीं है ।