रायपुर वॉच

BREAKING : रायपुर में आईटी की दबिश, इन अधिकारियों के ठिकानों पर मारा छापा

Share this
रायपुर।  छत्तीसगढ़ में एक बार फिर आईटी (income tax raid) की टीम ने दबिश दी है, आईटी ने आज रायपुर, रायगढ़ समेत कई जिलों में रेड मारी है. रायपुर के विधानसभा रोड स्थित कृष्णा यूनाइटेड कॉम्प्लेक्स स्थित आल्प्स माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों पर आईटी की टीम ने छापा मारा है. सेफायार ग्रीन्स स्थित मेन ऑफिस में आईटी की टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है.

बताया जा रहा है कि, रायगढ़ स्थित कोयला कारोबारी और इंडस एनर्जी के पार्टनर बंटी डालमिया के पार्क एवेन्यू स्थित घर और प्लांट में भी आईटी (income tax raid) की टीम जांच कर रही. इनकम टैक्स के लगभग 100 से ज्यादा अधिकारी एवं कर्मचारी की मौजूदगी में बंटी डालमिया के घर, ऑफिस और प्लांट में कार्रवाई जारी है.

इनकम टैक्स के कर्मचारी-अधिकारी लगभग 20 से ज्यादा गाड़ियों में बंटी डालमिया के घर, ऑफिस और प्लांट में करीब सुबह 9 पहुंचे. बताया जा रहा कि बंटी डालमिया कोयला व्यवसाय के अलावा इंडस एनर्जी में पाटनर के साथ ही ओड़िशा में भी कई संस्थान में पार्टनर है. इसके अलावा खुद कई संस्थान को संचालित करते हैं.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *