रायपुर वॉच

महंत में चला नवरंग का जादू

Share this

रायपुर:  शहर के गांधी चौक स्थित महंत लक्ष्मी नारायण दास महाविद्यालय का वार्षिक उत्सव नवरंग 2024 का शानदार आयोजन रविंद्र मंच कालीबाड़ी में आयोजित हुआ इस आयोजन में मुख्य अतिथि सांसद रायपुर लोकसभा क्षेत्र सुनील सोनी थे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय संचालन समिति के अध्यक्ष अजय तिवारी ने की आयोजन में विशेष रूप से प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता सचिव अनिल तिवारी प्राचार्य डॉ देवाशीष मुखर्जी , सुरेश शुक्ला अन्य महाविद्यालय बक प्राचार्य एवम प्रबंध समिति के सभी सदस्यों की विशेष उपस्थिति रही मुख्य अतिथि सुनील सोनी जी ने कहा कि आज का दिन का इंतज़ार प्रत्येक छात्रों को रहता है जिसमें वह पढ़ाई से दूर केवल और केवल मनोरंजन में खो जाना चाहता है और यही भाव उसे अगली परीक्षा में ले जाने के लिए शक्ति प्रदान करता है जिससे कि वह अपनी वार्षिक परीक्षा में पढ़ाई को निरस न मानते हुए अपने जीवन मे आगे बढ़ने का मार्ग समझे आयोजन में नवरंग की थीम पर छात्र- छात्राओं ने शानदार परफॉर्मेंस दी शुरुआत खुशी त्रिपाठी के गणेश वंदना से हुई कार्यक्रम में बारहमासी डांस और रामायण डांस ने जमकर माहौल बनाया धीरे-धीरे उत्साह में छात्र-छात्राएं माहौल के अनुरूप अपनी जगह पर खड़े होकर नृत्य में शामिल होकर मनोरंजन किया वहीं समय की पगडंडी बढ़ती चली गई और गुंजा दीप के महिषासुर डांस के बाद थर्ड जेंडर थीम पर विषय की गंभीरता को भी नृत्य की जरिए प्रस्तुत किया गया जिसे उपस्थित दर्शकों की भरपूर प्रशंसा और तारीफ मिली बाद में पंजाबी और बंगाली डांस में खूब माहौल बनाया रविंदर मंच कालीबाड़ी के सभागार में योग नृत्य ने भी तालियां जमकर तालियां बजी वही विष्णु जगत के निर्देशन में संबलपुरी डांस और मनीष कौशल के मणिकर्णिका डांस दक्षिण भारत की झलक पेश कर दी जबकि द्रौपदी डांस सोनाली ग्रुप के द्वारा पेश किया गया तो ऊपर बैठी छात्राओं ने तालिया से अभिनंदन किया अंतिम प्रस्तुति में लेजी बॉयज राष्ट्रीय सेवा योजना समूह के समूह के द्वारा ओ मानसू के निर्देशन में प्रस्तुत किया गया जिसे भरपूर सराहना मिली कार्यक्रम के बीच में अतिथियों के द्वारा अभिनंदन और छात्र-छात्राओं के उत्साह में संबोधन के जरिए परिचय और शुभकामनाएं रखी गई इसी से छात्र-छात्राएं काफी प्रोत्साहित हुए और अतिथियों का अभिवादन स्वीकार कर सैफ और सोहेल म्यूजिक आर्केस्ट्रा ग्रुप के परफॉर्मेंस को भी बढ़ती हुई धड़कन के साथ तारीफ और सराहना मिली आयोजन में अनुशासन बनाए रखने के लिए महाविद्यालय समिति के शिक्षक और शिक्षिकाओं ने व्यवस्था में जाकर छात्रों को नियंत्रित किया इस तरह पूरा आयोजन एक विशेष परिपाटी के साथ देर शाम 6:00 बजे समाप्त हो गया ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *