स्टेट बैंक द्वारा ग्राम पंचायत बक्साही में 51 स्वयं सहायता समूहों को दिया गया 1.5 करोड़ का लोन
कोरबा पाली/ सुरेंद्र सिंह ठाकुर| जनपद पंचायत पाली अंतर्गत ग्राम पंचायत बकसाही में भारतीय स्टेट बैंक शाखा पाली के द्वारा 51 स्व-सहायता समूहों के दीदियों को 1.5 करोड़ का लोन वितरण किया गया।
SBI पाली शाखा के सौजन्य से वृहद स्व सहायता समूह ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. सभी 51 समूहों के बीच स्वीकृत ऋण का चेक प्रदान किए। चेक प्रदान करने के उपरान्त उपस्थित बैंक के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक नीरज प्रसाद ने अपने सम्बोधन में कहा कि एसबीआई हमेशा से देश के विकास में सहयोग के लिए तत्पर रहता है। बैंक समाज के गरीब तबके के उत्थान के लिए प्रयास कर रहा है क्योंकि सम्पन्न समाज से ही सुरक्षित और सम्पन्न देश का सपना सकार होता है।
इसी कड़ी में स्वयं सहायतों समूहों को ऋण दिया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित जीविका दीदियों से कहा कि इस प्राप्त ऋण को लाभ के व्यवसाय के उत्थान में लगायें। इसमें आपका कार्य उल्लेखनीय होगा तो उसे आगे ओर अधिक ऋण के रूप में सहायता मिलेगी। उन्होंने जीविका समूह के लाभुकों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, सुकन्या समृद्धि योजना सहित अन्य बीमा के महत्व और बचत को विस्तार से बताया। साथ ही स्टेट बैंक की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए ग्रामीण अर्थव्यवस्था में स्वयं सहायता समूह की भूमिका की भी प्रशंसा की।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत पाली सीईओ भूपेंद्र सोनवानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसी योजनाएं खास करके महिलाओं को ध्यान में रख चलाई जाती हैं. महिलाएं इसके माध्यम से रोजगार प्राप्त करती हैं ,उन्हें आय प्राप्त करने के लिए अवसर उपलब्ध होता है।इन कल्याणकारी योजनाओं मे महिलाएं अपनी ज्यादा से ज्यादा संख्या में सहभागिता लेकर उन्नति के अवसर प्राप्त कर सकती हैं। इस अवसर पर उप महाप्रबन्धक श्रीकांत गुड़ीवाड़ा क्षेत्रीय प्रबंधक आलोक जैन, शाखा प्रबंधक पाली आशीष चिंचोलकर, मुख्य प्रबंधक जगजीत मिंज, अनुराग त्रिपाठी, नरेश नागदेव राज्यरंजन मालतीयार, अंकित साहू , ओमशंकर, नीलेश रंगारी, नाजिर खान एवं अमित पटेल आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।