रायपुर वॉच

रायपुर में कल से इन इलाकों में दो दिन नहीं आएगा पानी, जानें वजह

Share this

रायपुर। रायपुर में 17 और 18 जनवरी को पानी सप्लाई नहीं होगी। 1 लाख से अधिक घरों में पानी नहीं आएगा। दरअसल राइजिंग मेन लाइन (पाइपलाइन) में खराबी आई है। । पेयजल की आपूर्ति नहीं होने से करीब पांच लाख आबादी को पानी के लिए भटकना पड़ेगा, हालांकि निगम प्रशासन का दावा है कि जरूरत पड़ने पर पर्याप्त मात्रा में टैंकरों की व्यवस्था की गई है। इसके जरिए पेयजल की आपूर्ति की जाएगी।

नगर पालिक निगम के अफसरों के मुताबिक मोवा-सड्डू की ओर जाने वाली 700 एमएम व्यास की राइजिंग मेन पाइप लाइन में लीकेज आ गई है। नगर निगम के जल विभाग की टीम इस लीकेज की मरम्मत करेगी। अब इसकी वजह से अमलीडीह, अवंति विहार, मण्डी, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी, कचना, आमासिवनी और जोरा की पानी टंकी में पानी नहीं आएगा।

आज पुरानी भनपुरी, कल खमतराई पानी टंकी की सफाई

नगर निगम की जल कार्य विभाग ने सोमवार को नई भनपुरी स्थित पानी टंकी की दीवारों की कैमिकली डिसइंफेक्शन, सील्ट सफाई कराया गया। वहीं मंगलवार 16 जनवरी को पुरानी भनपुरी और बुधवार 17 जनवरी को खमतराई पानी टंकी की सफाई प्रस्तावित है। दरअसल शहर के सभी पानी टंकियों की दीवारों को कैमिकली डिसइंफेक्शन कर कैमिकली स्प्रे से वाल्व को साफ करने के साथ सील्ट की सफाई का काम 15 फरवरी तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *