विश्व हिंदू परिषद की मासिक बैठक संपन्न
सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर।विश्व हिंदू परिषद जिला कार्यकारिणी एवं टोली बैठक होटल उत्तर दक्षिण में संपन्न की गई। इस बैठक में प्रांत मंत्री विभूति भूषण पांडे , प्रांत सह कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता, जिला अध्यक्ष सौमित्र गुप्ता, अतिथि डा के के साव, श्रीमती सुषमा पंड्या सेवानिवृत्त प्रोफेसर गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी, डॉ ओम मखीजा उपस्थित रहे।विभूति जी द्वारा बैठक में मासिक समीक्षा की गई, कार्यकर्ताओं को उत्साह पूर्वक आगामी 22 जनवरी को संगठित होकर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।कहा गया कि अक्षत वितरण कार्यक्रम की समीक्षा की गई, सभी मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित हो, मंदिर में संपर्क करें, मठाधीशों,आचार्यों से संपर्क करें।अक्षत वितरण करते समय हम परिवार से क्या आग्रह कर रहे है यह हमें पता होना चाहिए। मंदिरों में प्रसाद वितरण, शाम को 6.36 मिनट पर अपने पास उपलब्ध वाद्य सामग्री के साथ 5 मिनट वादन करना, हनुमान चालीसा करना, 6 घोष करना, कम से कम 5 दीपक प्रत्येक घर में प्रज्जवलित करना है, सुबह एक बजे तक उपवास रखें। बालक, वृद्ध, मरीज इससे बच सकते हैं। प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात आरती करें, प्रसाद वितरण करें तत्पश्चात भोजन करें।अपने घर के सामने के मंदिर में प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा शाम 7 बजे कर रहे हैं।बैठक में विभाग सह मंत्री विकास शर्मा, विभाग विशेष संपर्क प्रमुख अभिषेक गौतम, विभाग समरसता प्रमुख प्रमोद कश्यप, विभाग सह संयोजक बजरंग दल अंकुश ठाकुर, जिला संपर्क प्रमुख संदीप सेंगर, जिला प्रचार प्रमुख मोहन होनप, जिला समरसता प्रमुख नवल वर्मा, जिला बजरंग दल सह संयोजक रूपेश शुक्ला, प्रभात यादव, जिला सह मंत्री रिंकू शर्मा, जिला सह कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल सहित जिला, प्रखंड, खंड, ग्राम एवं बस्ती स्तर के कार्यकर्ता जिला संयोजिका प्रीति दुबे, सह संयोजिका तनुश्री चौधरी, आरती यादव, सुभाष प्रखंड सह संयोजिका रश्मि दुबे, महाविद्यालय छात्र प्रमुख प्रशंशा तिवारी, प्रियल तिवारी, दाहिर प्रखंड सहसंयोजिका रश्मि वर्मा, गुरु गोविंद सिंह प्रखंड सहसंयोजिका श्रद्धा सोनी, धृति सोनी, आकृति सिंह, बाल संस्कार केंद्र प्रमुख प्रिया ठाकुर इस बैठक में उपस्थित रहे।बैठक का संचालन जिला मंत्री दीपक सिंह द्वारा किया गया।