रतनपुर

विशवाधारम संस्था ने किया रक्तदाताओं का सम्मान, अरुण साव व सुशांत शुक्ला के हाथों हुए सम्मानित

Share this

विशवाधारम संस्था ने किया रक्तदाताओं का सम्मान, अरुण साव व सुशांत शुक्ला के हाथों हुए सम्मानित

रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट

सामाजिक कार्य को लेकर उल्लेखनीय कार्य करने वाले नगर के उत्कृष्ट शिक्षक मनोज यादव व रतनपुर प्रेस क्लब के सदस्यों के साथ साथ नगर के रक्तदाताओं की टीम हुई सम्मानित

रतनपुर महामाया नगरी में कार्यरत शिक्षक मनोज यादव ने सर्व धर्म को चरितार्थ करते हुए विगत दो वर्षो से रक्तदान कर जरूरत मंदो की मदद करते हुए लाभ पहुंचा रहे हैं। इसी कड़ी में मनोज यादव ने बीते वर्षों से यादव कल्याण समिति के सचिव रहते हुए प्राथमिक स्तर से कॉलेज स्तर के बच्चों को विभिन्न कार्यक्रमों में भागीदारी सुनिश्चित करने सहित विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरुस्कृत कर सम्मानित करने हेतु सामाजिक स्तर पर आयोजन कर लाभ पहुंचा रहे हैं। निश्चित रूप से यह एक सराहनीय कार्य है। शिक्षक मनोज यादव से इस संबंध में जब चर्चा किया गया तो उन्होंने सहज ढंग से बताए की यह एक पुनीत कार्य है , जिसमें समाज के सभी यदुवंशी साथियों का तो सहयोग मिलता ही है और इसमें नगर के सभी गणमान्य नागरिकों का भी बेहतर सहयोग प्राप्त होता है खासकर इस कार्य में स्थानीय मीडिया कर्मी साथियों का विशेष सहयोग प्राप्त होता है जिसके कारण ज्यादा से ज्यादा व्यक्ति इस विशेष मुहिम (रक्त दान महादान) में जुड़ पाते हैं।

वही विशवाधारम संस्था के संस्थापक चन्द्रकान्त साहू ने बताया कि बिलासपुर जिले में हमारी संस्था असहाय और बेसहारा लोगों की मदद करने के लिए हमेशा कार्य करते रहती है कोरोना कल में भी हमारी संस्था के द्वारा लोगों को भोजन पहुंचाने एवं जरूरत की दवाई, अनाज तथा असक्त जनों को आर्थिक रूप से भी मदद किया गया, वहीं जिले के अनेकों जगहों पर रक्त शिविर लगाकर रक्तदान महादान से जोड़ने का कम हमारी संस्था ने किया है और स्वामी विवेकानंद की जयंती पर हमें भी ऐसा लगा कि रक्तदान करने वालो का भी सम्मान होना चाहिए जिसके लिए आज हम रक्तदाताओं का अपनी संस्था के द्वारा सम्मान किया है

बिलासपुर के होटल इंपीरियल पैराडाइज में राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य पर रक्तदान शिविर में जिन जिन रक्तदाताओं ने अपना रक्तदान किए है उन सभी को पहली बार विश्व धारम सामाजिक संस्था के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि *अरुण साव* (उपमुख्य मंत्री)छ ग शासन, *सुशांत शुक्ला** (विधायक) बेलतरा, *कृष्ण मूर्ति बांधी* (पूर्व विधायक) मस्तुरी, *रमा नाथ पुजारी* (महाप्रबंधक) एन टी पी सी सीपत, *दिलेंद्र कौशिल* (संरक्षक) विशवाधारम संस्था एवं *चन्द्रकांत साहू* (संस्थापक) विशवाधारम संस्था के द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में रतनपुर से लगभग दो दर्जन युवा रक्तदाता सम्मानित हुए

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *