शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन क्लब द्वारा “राष्ट्रीय युवा दिवस “कार्यक्रम मनाया गया
रतनपुर/वसित अली। शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन क्लब द्वारा “राष्ट्रीय युवा दिवस “कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. ए. के.लहरे द्वारा स्वामी विवेकानंद की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया ।
साथ ही 27 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का नासिक, महाराष्ट्र से लाइव प्रसारण विद्यार्थियों को दिखाया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय में “एचआईवी के रोकथाम के लिए प्राप्त सुविधाओं ” विषय पर भाषण प्रतियोगिता, पेंटिग प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में डॉ. श्रद्धा दुबे द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित किया गया, इसी प्रकार डॉ.राजकुमार सचदेव ने स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया । कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के 7 दिवसीय शिविर में सहभागी स्वयंसेवकों को,स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आयोजित रंगोली, पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को,मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यशाला में सहभागी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी देवलाल उइके ने किया तथा आभार प्रदर्शन डॉक्टर जितेंद्र कुमार मिश्रा ने किया। इस अवसर पर प्रो कमल सिंह पुसाम,श्रीमती अर्चना गढ़वाल, डॉक्टर आनंद कौशिक, डॉ राजेश कुमार राय प्रो.शिवशंकर पांडे ,श्री एन के त्यागी, डॉक्टर जया चावला, श्रीमती शिल्पा यादव, सुश्री अर्पण गौतम ,श्री अंकुल गुप्ता सुरेंद्र भार्गव, वरिष्ठ स्वयंसेवक बजरंग श्रीवास,कमल छत्रवाणी, गीतांजली यादव, निशा शर्मा,रागिनी कश्यप,मनीषा एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।