श्री नारायण प्रसाद अवस्थी शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतर महाविद्यालियन वार्षिक क्रीड़ा का किया गया आयोजन
बिलासपुर। शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं चिकित्सा रायपुर छत्तीसगढ़ के प्राचार्य प्रो डॉ जी आर चतुर्वेदी सर के मार्गदर्शन में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री नारायण प्रसाद अवस्थी शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा अंतर महाविद्यालयिन वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 8/01 2024 से 12/01/2024 तक किया गया। इस वर्ष भी प्रदेश के दो शासकीय और चार निजी आयुर्वेदिक महाविद्यालयों के बीच क्रिकेट एवं वॉलीबॉल की स्पर्धा हुई, प्रतियोगिता के अंतिम दिन क्रिकेट बालिका वर्ग में फाइनल मैच शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय रायपुर और शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय बिलासपुर के बीच खेला गया जिसमें शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय बिलासपुर की टीम विजेता रही। फाइनल मैच के दौरान शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं चिकित्सालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ के प्रचार प्रो. डॉ लक्षपाल गुप्ता सर अपनी उपस्थित देकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया, बिलासपुर आयुर्वेदिक महाविद्यालय से 42 छात्र-छात्राओं ने क्रीडा प्रतियोगिता में प्रतिभागी रहे, जिनका उत्साह वर्धन हेतु महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डॉक्टर नरेंद्र कुंजाम,डॉ. निधि मरकाम,डॉ. कविता प्रधान एवं डॉ. वरुण कुमार उपस्थित रहे साथी महाविद्यालय के डॉ. मीनू खरे,डॉ. प्रवीण कुमार मिश्रा,डॉ. सचिन बघेल,डॉ प्रदीप कुमार,डॉ. अजय पांडेय,डॉ. अमित नामपल्लीवार, डॉ नितेश सम्भारकर, डॉ बृजेश सिंह, डॉ विवेक महलवार, डॉ मनोज बेहरा, डॉ विद्या भूषण पांडेय, डॉ प्रसांत, डॉ हीरा चंद पटेल, डॉ सैलेन्द सिंह, डॉ विवेक दुबे, डॉ हरिलाल पोय, देवेंद्र पटेल आदि ने बधाई दी।