
युवा दिवस पर केन्द्रीय विद्यालय में हुए अनेक कार्यक्रम
बिलासपुर/यु मुरली राव।केन्द्रीय विद्यालय बिलासपुर में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर युवा दिवस समारोह अत्यंत विशिष्ट अंदाज़ से मनाया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय विद्यालय बिलासपुर के विद्यार्थियों ने स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन व विचारों को आकर्षक व प्रेरक रूप से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना सभा में विद्यालय के प्राचार्य धीरेन्द्र कुमार झा ने स्वामी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कक्षा पांचवीं के छात्र निहाल बोस ने विवेकानंद जी की वेशभूषा में देश के समस्त युवाओं से कर्मशील व प्रगतिशील बनने का आह्वान किया। विद्यालय के प्राचार्य धीरेन्द्र कुमार झा ने अपने संक्षिप्त प्रेरणादायक उद्बोधन में बताया कि स्वामी जी हम सबके आदर्श हैं। उनका व्यक्तित्व आज भी हमें देश भक्ति, प्रेम एवं समर्पण की सीख देकर कर्तव्य पथ की ओर उन्मुख करता है। विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में स्वामी जी का जीवन दर्शन सार्थक सिद्ध होगा। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने युवा दिवस पर भारत की सांस्कृतिक विरासत एवं विविध रंगी संस्कृति को जिस अनूठे अंदाज़ में प्रस्तुत किया, वह प्रेरणादायक एवं अविस्मरणीय रहा।
इसके साथ ही विद्यालय में योग एवं ध्यान की शिक्षा भी दी गई। सभी विद्यार्थियों ने ध्यान से चित्त को एकाग्र करने का हुनर सीखा।
हर्ष तिवारी, समरजीत साक्षी एवं समूह द्वारा प्रस्तुत ‘जागो युवा-जागो’ नुक्कड़ नाटक ने सबको प्रेरित कर उनका मन मोह लिया।
समृद्धि एवं यामिनी साहू ने भी इस अवसर पर प्रेरणादायक संभाषण दिया।
कार्यक्रम का संचालन प्रज्ञानिका एवं पल्लवी मिश्रा ने किया। इसके सफल आयोजन में विद्यालयीन शिक्षक किरण राठौर, लक्ष्मण कौशिक, चंद्र कुमार जायसवाल, उमेश कुर्रे, सौमेनदास गुप्ता,तारा यादव, निर्मला साहू, खलिक अहमद सिद्दीकी, पी के मिश्रा, जे. लाकरा आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
