बीएन आई व्यापार उद्योग मेला मे
अमीरों के मेले के लिए गरीबों पर जुल्म
कमलेश लव्हात्रे ब्यूरो चीफ
बिलासपुर।अपना जीवन यापन करने वाला ठेला मैं छोटी दुकान लगाने वालों ने बताया कि साइंस कॉलेज मैदान में मेला आयोजित करने के लिए नगर निगम ने अनुमति दी है, लेकिन ठेला व छोटे दुकानदार लगाने वालों का
आरोप है कि बीएन आई व्यापार उद्योग मेला के आयोजनों द्वारा अमीरों के मेले के लिए गरीबों पर जुल्म हो रहा है । आयोजकों की ओर से₹4000 मांगे जा रहे हैं।
छोटे दुकानदारों ने बताया कि दुकान लगाने के बदले प्रतिदिन ₹4000 की मांग की गई है नहीं देने पर दुकान नहीं लगाने देने की बात संस्था के लोगों व आयोजकों ने धमकी दी।
पिछले कई वर्षों से छोटी-मोटी दुकान लगाकर करीब दो दर्जन से अधिक दुकानदार अपने परिवार का पेट पालते आ रहे हैं ।संस्था के कार्यकर्ताओं ने इन परिवारों को व्यवसाय करने के लिए शत लगा दी है और कहां है कि यहां व्यवसाय करना है तो प्रतिदिन 3 से ₹4000 देने होंगे ऐसा नहीं करने पर उन्हें मैदान पहुंच मार्ग से हटाकर मुख्य मार्ग के किनारे फेंकवा दिया जाएगा।
//भगदड़ मचने से क्या ज़िम्मेदारी बीएन आई व्यापार उद्योग मेला के आयोजनों की होगी ? //
गौरतलब है कि साइंस कॉलेज मैदान के अंदर के चारों तरफ टीन लगाकर अलग से घेर दिया गया है, यदि मेले में व्यापार बिहार जैसे भीड़ उम्र पड़ी और अनजाने में भगदड़ मच गई तो जान बचाकर भागने का रास्ता ही नहीं बचेगा।
///छोटे व्यापारियों का कहना हम डर गए तो हमारे बच्चों का पेट कौन भरेगा//
वर्षों से रोड के किनारे व्यवसाय करने वाले व्यवसाईयों का कहना है कि हम सभी लोग ₹100 देने को तैयार है इससे अधिक नहीं दे पाएंगे आयोजकों द्वारा जबरदस्ती की गई तो हम डरने वाले नहीं आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार क्योंकि हमारी रोजी-रोटी पर बनकर आ गई है हम डर गए तो हमारे बच्चों का पेट कौन