बिलासपुर

वर्मा कॉलेज में एनएनएस कैंप के अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात देर रात अचानक बाहरी तत्व कैप परिसर में घुस गए और विद्यार्थियों पर पर बेल्ट व रॉड से हमला कर दिया। इसमें 12 छात्र घायल हो गए। 

Share this

वर्मा कॉलेज में एनएनएस कैंप के अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात देर रात अचानक बाहरी तत्व कैप परिसर में घुस गए और विद्यार्थियों पर बेल्ट व रॉड से हमला कर दिया। इसमें 12 छात्र घायल हो गए। 

बिलासपुर। सकरी क्षेत्र के खजूरी गांव में शासकीय जमुना प्रसाद वर्मा कॉलेज का एनएसएस कैंप इन दिनों चल रहा है। कैंप के अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात बुधवार को देर रात अचानक बाहरी तत्व कैप परिसर में घुस गए और विवाद करने लगे, शिक्षकों द्वारा समझाईश देने पर भड़क गए और विद्यार्थियों पर बेल्ट व राह से हमला कर दिया। इसमें 12 छात्र घायल हो गए। हमले में दो छात्रों का सिर फट गया और एक छात्र के पैर की हड्डी टूट गई। घायल छात्रों को उपचार के लिए देर रात सिम्स लाए गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही हिरी, चकरभाठा एवं सकरी पुलिस को पेट्रोलिंग पार्टी मौके पर पहुंची। शासकीय जमुना प्रसाद वर्मा जरहाभाठा के एनएसएस इकाई का शिविर गांव खजूरी में 6 जनवरी से चल रहा है। इस कैंप में 40 छात्राएं और 40 छात्र शामिल रहे। शिविर गांव के पंचायत भवन में चल रहा है। कैंप का संचालन प्रोफेसर हेमंत खरे एवं डॉ. अलका शुक्ला के निर्देशन में चल रहा था। बुधवार की रात कैंप के अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। उसके बाद विद्यार्थियों की गणना की जा रही थी।

इसी बीच तीन बाहरी लोग आए और विवाद और हल्ला करने लगे। समझाईश देने पर वे भड़क गए और अपने साथियों को फोन कर बुला लिया। इसके बाद सभी ने मिलकर बेल्ट और राड से विद्यार्थियों पर हमला कर दिया। तब कैंप के विद्यार्थी बचाव के लिए इधर उधर भागने लगे। भगदड़ और शोर सुनकर गांव बाले भी जमा होने लगे, तब हमलावर भाग निकले। इस घटना में दो छात्र पंकज यादव, तरूण व सुधीर सोनी को ज्यादा चोट आई है। घटना में कुल 12 विद्यार्थी घायल हुए हैं।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *