बिलासपुर वॉच

बीएनआई व्यापार व उद्योग मेला का हुआ भव्य शुभारंभ ,300+ स्टाल्स में आज से उमड़ेगी भीड़

Share this

बीएनआई व्यापार व उद्योग मेला का हुआ भव्य शुभारंभ ,300+ स्टाल्स में आज से उमड़ेगी भीड़

बिलासपुर की 20 वर्षों पुरानी सांस्कृतिक व व्यवसायिक परम्परा का निर्वाह कर रहे व्यापार व उद्योग मेला 10 जनवरी से 16 जनवरी तक साइंस कॉलेज ग्राउंड में बीएनआई द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस व्यापार मेले का भव्य शुभारंभ 10 जनवरी 2024 को सांय 4 बजे मुख्य अतिथि माननीय धरम लाल कौशिक, विधायक बिल्हा ने किया। इस विशेष अवसर पर मुख्य आकर्षण बॉलीवुड के महानायक के डुप्लीकेट श्री शशिकांत पेडवाल भी उपस्थित रहें। इनके साथ अन्य विशिष्ट अतिथियों मे श्री अमर अग्रवाल, विधायक बिलासपुर, श्री धरमजीत सिंह, विधायक तखतपुर, श्री सुशांत शुक्ला, विधायक ,बेलतरा, श्री अटल श्रीवास्तव विधायक कोटा, श्री दिलीप लहरिया, विधायक मस्तूरी एवं श्री रामशरण यादव महापौर बिलासपुर भी शामिल हुए। बीएनआई व्यापार व उद्योग मेला के प्रमुख आकर्षणों में 10 से अधिक इंटरनेशनल झूले ,37 से ज्यादा फुड स्टाल्स, बिजनेस के 300+ स्टाल लगाये जायेंगे। जिनमें कन्जूमर गुड्स, बिजनेस सर्विसेज ,बैंक व फाइनेंस, स्कूल व कोचिंग, बिल्डर्स एवं फर्नीचर, आटोमोबाईल एवं ईवीएस ,फुड एवं एंटरटेनमेंट तथा हास्पिटल व वेलनेस सेंटर, दर्शको के लिये आकर्षण का केन्द्र बने। व्यापार मेला में विद्यार्थियों के लिये ड्राइंग प्रतियोगिता व वायस आफ बिलासपुर, मेहंदी, रंगोली एवं ग्रूप डांस स्कूल व कॉलेज के स्टुडेंट्स के लिये, शहर की विभूतियों का सम्मान, विज्ञान प्रदर्शनी व फैशन शो का भी आयोजन किया गया है। 12 जनवरी युवा दिवस के रूप मे मनाया जायेगा। इस अवसर पर मेराथन का आयोजन भी इस व्यापार मेला का प्रमुख आकर्षण होगा। व्यापार मेला में लगे महिला उद्यमियों के स्टाल्स भी आकर्षक ढंग से पेश किया जायेंगे।
मायएफएम 94.3 द्वारा किस्मत की चाबी लकी ड्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें इनाम दिये जायेंगे। फ्री हेल्थ केयर कैम्प, फ्री डेंटल केयर व आई चेक आप की सुविधा दर्शको के लिये उपलब्ध है। थैलीसिमिया से पीड़ित बच्चों के लिये ब्लड डोनेशन भी होगा।
बीएनआई व्यापार मेला के प्रमुख संयोजक एसईसीएल बिलासपुर, सहसंयोजको मे हाउसिंग कार्ट डॉट काम, हॉटल टोपाज, डॉ. सीवी रमन युनिवर्सिटी, डीसीपी बिल्डर, एडवरटाइजिंग पार्टनर शिवम पब्लिसिटी, मीडिया पार्टनर एडप्रयास, रेडियो पार्टनर माय एफ एम 94.3 ,फुड रौनक कैटरिंग, फायर सेफ्टी मुख्य रूप से शामिल हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *