बिलासपुर

नगर निगम की एमआईसी बैठक में लिया गया निर्णय— अब राम सेतु कहलाएगा सरकंडा पुराना पुल

Share this

नगर निगम की एमआईसी बैठक में लिया गया निर्णय—
अब राम सेतु कहलाएगा सरकंडा पुराना पुल

– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर नगर निगम की एमआईसी बैठक हुई ,जिसमें महत्वपूर्ण निर्णय के तहत पुराना सरकंडा पुल अब आने वाले दिनों में राम सेतु कहलाएगा। वहीं पुल पार सरकंडा क्षेत्र का हुंडई चौक का नाम बदलकर राम सेतु चौक रखा जाएगा। इसे एमआइसी के प्रस्ताव में रखा गया था। इसे स्वीकृति भी दे दी गई है। आने वाले दिनों में होने वाली सामान्य सभा के बाद इनका नामकरण किया जाएगा। मी की बैठक महापौर रामशरण यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई, बैठकमें 51 एजेंडे रखे गये, जिन पर चर्चा कर सर्वसम्मति से कुछ निर्णय लिए गए हैं। इसके तहत तारबाहर चौक में कांग्रेस नेता शेख गफ्फार की प्रतिमा लगाई जाएगी। भारतीय नगर चौक में मिनीमाता की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। सकरी चौक का नाम बदलकर सावित्री बाई फुले रखने एवं राजकिशोर चौक का नाम परशुराम चौक रखने पर स्वीकृति दी गई है। इसी तरह शहर के कुछ चौक-चौराहों के नाम भी बदलने का प्रस्ताव बनाया गया है। इस तरह अतिरिक्त रूप से 15 एजेंडे को और शामिल किया गया है, जिन्हें पास करने के लिए निगम की आगामी बैठक में शामिल किया गया है। बैठक में पार्षद विजय ताम्रकार ने ही पुराने सरकंडा पुल को राम सेतु कहे जाने और हुंडई चौक को राम सेतु चौक का नाम रखने का प्रस्ताव रखा। इसमें पार्षद विजय ताम्रकार ने पक्ष रखा कि पहले वहां पर हुंडई शोरूम हुआ करता था। इसलिए इस चौक को हुंडई चौक कहा जाने लगा। अब यह एजेंसी भी बंद हो चुकी है। इस चौक का नामकरण अब तक नहीं हुआ है।
पुराना पुल अब शहर की धरोहर बन चुका है। पुराना होने की वजह से यातायात बंद कर दिया गया है और पुल से अमृत मिशन योजना के तहत पाइपलाइन निकाली गई है। वहीं खाली स्थान का सुंदरीकरण किया जाएगा। इसमें बैठने की व्यवस्था होगी। साथ ही वाक जोन भी बनाया जाएगा। हरे-भरे पौधों के बीच आकर्षक लाइटिंग भी की जाएगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *