छत्तीसगढ़ी फिल्म गले लग जा मोर जान की शूटिंग दार्जिलिंग सिक्किम में शुरू
बिलासपुर। फिल्म निर्माता रामनाथ साहू द्वारा निर्मित छत्तीसगढ़ी फिल्म गले लग जा मोर जान की शूटिंग इन दिनो दार्जिलिंग में की जा रही है इस फिल्म की हीरोइन शालिनी विश्वकर्मा
हीरो रियाज खान और स्वारात जायसवाल है। यह फिल्म रोमांटिक कॉमेडी दोनों का मिश्रण है और पूरी तरह से पारिवारिक फिल्म है।