जिला ऑटो संघ बिलासपुर का चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ मनोज श्रीवास चुनाव अधिकारी बने
बिलासपुर/यू मुरली राव। जिला ऑटो संघ की आम बैठक ऑटो स्टैण्ड बिलासपुर रेल्वे स्टेशन में रखा गया था जिसमें आगामी सत्र 2024 एवं 2025 की चुनाव एवं चुनाव अधिकारी पर चर्चा किया गया जिसमें वर्तमान पदाधिकारी अध्यक्ष अजय पानिकर उपाध्यक्ष पुरुशोत्तम टण्डन सचिव जराड वेन हाल ट्रेन सह सचिव जितेंद्र खाण्डे कोषाध्यक्ष मो. याकुब व समस्त ऑटो चालक एवं मालिक की उपस्थिति में संपन्न हुआ। और अगामी चुनाव के लिये चुनाव अधिकारी के नाम पर चर्चा हुई जिसमें प्रमुख रूप से मनोज श्रीवास जी पूर्व जिला ऑटो संघ अध्यक्ष रहे हैं उनके नाम पर आम सहमति बनी सभी पदाधिकारी गण एवं सदस्यों ने सहमति दी है। आम सहमति से आगामी चुनाव के लिए मनोज श्रीवास्तव जिला ऑटो संघ बिलासपुर का चुनाव अधिकारी बन गए हैं। अगले बैठक में चुनाव अधिकारी के द्वारा बैठक बुलाया जाएगा जिसमें नये सत्र का चुनाव का नियमावली एवं तिथी और रूपरेखा तैयार कर घोषणा करेंगे । इस बैठक में पूर्व अध्यक्ष मोरेश हेल, पूर्व उपाध्यक्ष राम कुमार गुप्ता, यू मुरली राव, रोशन पाटले, अब्दुल रज्जाक शेख वजीर, शेख इल्याश, ताम्रध्वज साहू, जीवन बंजारे, नारायण पात्रे, कमल, मनोजल जोशी, भीसम डहरे, संतोष जोशी, फिरोज खान, सगीर कुरैशी, एवं अकबर खान आदि अनेक लोग शामिल हुए यह जानकारी जिला ऑटो संघ के सचिव जराड वेन हाल ट्रेन ने दी है।