डीपी विप्र कॉलेज की बेटियां पंजाब कराटे प्रतियोगिता में दिखाएंगी दमखम
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय द्वारा अंतर महाविद्यालय महिला एवं पुरुष कराते चयन प्रतियोगिता आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में डीपी विप्र पीजी महाविद्यालय की महिला खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। चयनित खिलाड़ी अब पंजाब में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कराटे प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएंगे। महाविद्यालय में आयोजित चयन प्रतियोगिता में डीपी विप्र ओवरऑल चैंपियन बना। प्रतियोगिता में अनेक महाविद्यालय के कराटे खिलाड़ियों ने बारह अलग-अलग वेट कैटेगरी में हिस्सा लिया। इसमें दस अलग-अलग वेट कैटेगरी में चयन होकर खिलाड़ियों ने नाम रोशन किया। खिलाड़ियों में पूर्ण पूरन चंद्र ,फिरोज,सुगम मेंस में प्रथम तथा फीमेल में साक्षी, अंकिता, अंकिता यादव, शालिनी, संगीता, गरिमा तथा खुशबू ,सुषमा ने बाजी मारी। चयनित खिलाड़ी अब आगामी 28 जनवरी को पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में आयोजित होने वाले नॉर्थ ईस्ट कराटे प्रतियोगिता एवं ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कराटे प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएंगे। चयन प्रक्रिया को सफल बनाने में प्रमुख रूप से एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष सुशील चंद्र जनरल सेक्रेटरी अविनाश शेट्टी टेक्निकल डायरेक्टर नितिन सिंह जॉइंट सेक्रेटरी रामू भैना एवं निर्णायक के रूप में हरिशंकर साहू ,संजुक्ता दास, करण सिंह एवं गणेश निर्मलकर का विशेष योगदान रहा । प्राचार्य डॉ अंजू शुक्ला ने सभी चयनित खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन एवं बधाई प्रेषित किया।