रायपुर वॉच

समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदेश स्तरीय सामूहिक उपनयन (जनेऊ) संस्कार का आयोजन 25 फरवरी 2024 रविवार को रायपुर में

Share this

समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदेश स्तरीय सामूहिक उपनयन (जनेऊ) संस्कार का आयोजन 25 फरवरी 2024 रविवार को रायपुर में

रायपुर/सौरभ पांडे। समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ द्वारा रायपुर में 25 फरवरी को सामूहिक जनेऊ संस्कार का आयोजन किया जा रहा है यह आयोजन श्री महामाया देवी मंदिर सत्संग भवन, महामाई पारा पुरानी बस्ती, रायपुर में किया जाएगा इसका पंजीयन शुल्क – 2,100/- है।समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ द्वारा इस्नयन संस्कार में शामिल होने वाले बटुकों किन चीजों का ध्यान रखना है और सामग्री की आवश्यकता रहेगी इसके बारे में बताया गया जो इस प्रकार है

नोट -: 1. बटुकों के लिये उनके नाप की खड़ाऊ, संस्कार दीक्षा हेतु दो धोती एवं नये वस्त्र एवं टोपी या पगड़ी(कलगी या मौर सहित), कटार की व्यवस्था उनके परिजनों को ही करनी है.

2. बटुकों के परिजनों सहित सामाजिक स्वजन उपनयन संस्कार आयोजन हेतु स्वेच्छानुसार यथासंभव आर्थिक सहयोग कर सकते हैं.

बटुकों के उपनयन संस्कार एवं सहयोग के लिये संपर्क करें

*श्रीमती प्रमिला तिवारी – 7999913936, श्रीमती अर्चना दीवान – 8770788369, डा. श्रीमती आरती उपाध्याय – 9691307414, पं.शैलेन्द्र रिछारिया – 9827938255, पं.विवेक दुबे – 8602015554, पं.दीपक शुक्ला – 9479264626 पं.सजल तिवारी – 9131580618, पं.गोपालधर दीवान – 8817031185, डा.भावेश शुक्ला “पराशर” – 9329750494.*

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *