तेलुगु समाज द्वारा आयोजित नव वर्ष मिलन समारोह एवं पिकनिक उत्सव में करीब 900 लोगों ने भाग लिया
बिलासपुर तेलुगू समाजम द्वारा नया साल का पहला रविवार को पिकनिक आनंदमय उत्सव, नव वर्ष स्वागत मिलन समारोह उत्सव क्रोकोडाइल पार्क कोटमीसोनार, जयरामनगर में बड़े ही हर्षोल्लास आनंदमय खुशी में मनाया गया। 16 बसों में सवार होकर तेलुगू समाज के करीब 900 लोगों से ज्यादा की संख्या जिसमे महिलाएं, पुरुष, बच्चे, युवा, बुजुर्ग शामिल होकर एक साथ पिकनिक मनाया।
बिलासपुर तेलुगू समाजम द्वारा आयोजित पिकनिक कार्यक्रम में पहुंचे लोगों के चेहरे में खुशी की झलक देखते ही बनती थी महिलाओं और बच्चों के लिए खेलकूद, हाउजी गेम खेल के साथ पार्क में खुशनुमा मनोरंजन पूरा इंतजाम किया गया था पिकनिक मे लोगों ने इसका भरपूर लुफ्त उठाया। पिकनिक जाने के लिए रेल्वे परिक्षेत्र में स्थित रामलीला मैदान तोरवा थाना के बाजू में सभी लोग एकत्रित हुए यही से बस प्रारंभ हुआ यहां पर अपने वाहनों से पहुंचे थे वाहनों की सुरक्षा के लिए रामलीला मैदान में सिक्युरिटी गार्ड का भी इंतजाम किया गया था। पिकनिक स्थल पर चाय, नाश्ता, दोपहर का भोजन, शाम को चाय का इंतजाम किया गया था। जिसमें अधिकांश महिलाएँ, बच्चे, बुजर्ग सभी उम्र के तेलुगू समाज के लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा महसूस नहीं हुई रोजमर्रा जीवन की सभी सुविधाएं आयोजन समिति के द्वारा उपलब्ध कराई गई थी
हमारे संवाददाता यू मुरली राव को जी रविकन्ना जी ने जानकारी दी है कि इस भव्य पिकनिक कार्यक्रम को सफल करने के लिए प्रमुख रूप से श्री जी एस पटनायक गारू (एम. डी, सेंट सेन्जेवीयर्स स्कूल), श्री आर श्रीनिवास (डब्बू भैया, रेल्वे कांट्रेक्टर), श्री सी सी चन्द्रशेखर राव (रेल्वे कर्मचारी), श्री डी कृष्णा राव (रेल्वे कर्मचारी), श्रीमती जी कांता रत्नम, जी राजेश्वर राव, ई त्रिनाथ राव, श्रीमती एल नीरजा, वाई एल आर पात्रो, डी श्रीनिवास, एन रमना मूर्ति, बी वेणुगोपाल राव, के वेंकट राव, श्रीमती एल पदमजा, व्ही मधुसूदन राव, एस शंकर राव, टी सूर्य राव नागु, व्ही रवि, डा,एम एस राजू, जे जगन आदि अनेक गणमान्य लोगों के सहयोग से भव्य कार्यक्रम हम कर पाए।
यह की हम सभी पिछले 02 महीनों से बिलासपुर तेलुगू समाजम के द्वारा समाज में जितने भी कार्यक्रम, आयोजन जैसे कि विजय दशमी मिलन समारोह, कार्तिक मास में वन भोज, सम्मान समारोह, पिकनिक हमेशा समाज में आयोजन करते रहते हैं जिससे हमारे समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोग अपनी समय निकालकर एकत्र होते हैं जिससे एक दूसरे का परिचय सुख-दुख आपस में शेयर करते हैं जिससे हमारी समस्याएं भी हल करने में सहयोग मिलता है।
इस पिकनिक आंनद उत्सव में सभी उम्र के लोगों के लिए विभिन्न प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिता एवम् मनोरंजक कार्यक्रम में विजेताओं को मुख्य अतिथि श्री जी एस पटनायक, आर श्रीनिवास राव (डब्बू भैया), श्री सी सी चन्द्रशेखर राव के द्वारा विजेताओं को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया जिसमें महिलाओं की सुई धागा प्रतियोगिता प्रथम श्रीमती वरा लक्ष्मी, द्वितीय श्रीमती के रोजा रानी, तृतीय श्रीमती माधुरी तेलगु समाज में उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों में पहला कु ई मोनिका, दूसरा कु डी कोमल, तीसरा ई नवीन कुमार…6वीं से 10वीं के बच्चों के बीच अंग्रेजी स्पेलिंग प्रतियोगिता पहला कु पी पावनी, दूसरा वाई मोहित, तीसरा एच अंकित…6वीं से 10वीं री नंबरिंग प्रतियोगिता पहला डी आशीष दूसरा एस यशवांस तीसरा एम आयुष को प्रतियोगिता में पुरुष्कार मिला है।
जो इस पिकनिक में पहुंचे महिलाओं एवं पुरुषों के लिए लक्की ड्रा निकाला गया था। व्ही मधुसूदन राव के सौजन्य से साड़ी एवं पेंट शर्ट दिया गया। मुख्य अतिथियों की तेलुगू समाजम द्वारा मूमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इस पिकनिक को सफल करने के तेलुगू समाजम के सम्मानीय जन थे जिसमें सर्वश्री बी वेणुगोपाल राव, के वेंकेट राव, श्रीमती एल पदमजा (पूजा विधानी), व्ही मधुसूदन राव, जी रविकन्ना, एस श्रीनिवास, बी शंकर राव, जी सन्मुख राव, टी सूर्या राव (नागू), एस मुकेश राव, व्ही रवि, एम जग्गन, एन रमन्ना मूर्ति, टी दिवाकर, सी शंकर, रामा राव, डॉ एम एस राजू, बुच्ची पटनायक, डी कृष्णा राव, कुमारी अन्नू, एन लोकेश, बी रामा मुकुंदा, गोविंद बाबू, ई जनार्धन राव, नर्सिंग, पी वेणु गोपालराव आदि अनेक समाज के लोगो का सहयोग प्राप्त हुआ।